धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड इलाके की सहेली उत्थान राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति सनोरा की पदाधिकारी महिलाओं ने संस्था की पूर्व अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों पर गबन के आरोप लगाया है. जहां इस मामले में उन्होंने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत पत्र पेश किया है. शिकायत पत्र के माध्यम से महिलाओं ने मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने के साथ दोषी पाए जाने पर कठोर और कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत देने पहुंची महिलाओं ने बताया कि सहेली उत्थान राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति धनोरा में पिछले लंबे समय से संस्था की पूर्व अध्यक्ष गुड़िया निवासी कछपुरा की ओर से संस्था में भारी गबन किया गया है.
उन्होंने बताया संस्था के ग्राम संगठन के अकाउंट से पूर्व अध्यक्ष ने पद का दुरुपयोग करते हुए 10 लाख रुपये की राशि को निकाला था. इस मामले में संस्था के कर्मचारी जितेंद्र विश्वकर्मा का भी सहयोग रहा था. उन्होंने बताया पूर्व अध्यक्ष संस्था के लेटर पैड, चेक और मुहर लेकर गायब रही है. संस्था के अंदर पूर्व अध्यक्ष ने भारी तादाद में गबन किया है.