राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसा बिजलीकर्मी, हालत गंभीर

धौलपुर में एक विद्युत कर्मचारी हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से झुलस गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसा विद्युतकर्मी

By

Published : May 11, 2019, 9:05 PM IST

धौलपुर.कौलारी थाना इलाके में विद्युत कर्मचारी हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गया. इस दौरान वह बुरी तरह से झुलस गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना से विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसा विद्युतकर्मी

यह घटना धौलपुर के कौलारी थाना इलाके में स्थित निधेरा खुर्द गांव की है. जहां जीएसएस पर तैनात विद्युत कर्मी लाइन की मरम्मत करते समय हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया. इस दौरान मौके पर मौजूद विद्युत कर्मचारियों ने शटडाउन लेकर युवक को करंट से मुक्त कराया, लेकिन तब तक युवक गंभीर रूप से झुलस चुका था. निगम के कर्मचारियों ने घटना की सूचना स्थानीय कौलारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से युवक को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया है.

निधेरा खुर्द जीएसएस पर कार्यरत लाखन पुत्र किरोड़ी विद्युत फॉल्ट को ठीक कर रहा था. विद्युत फॉल्ट की रिपेयरिंग करते समय अचानक हाईटेंशन लाइन में करंट आ गया. जिसके चलते यह हादसा हुआ. इस दौरान घटना की सूचना निगम के कर्मचारियों ने स्थानीय कौलारी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने निगम के कर्मचारियों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि युवक 45 से 50 फीसदी तक झुलसा गया है. वहीं कौलारी थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details