धौलपुर.जिले के सैपऊ विद्युत निगम की टीम ने इलाके में कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख की बकाया राशि नहीं भरने पर ग्रामीणों के 10 विद्युत ट्रांसफार्मरों को उतारकर जब्त किया है. बता दें कि डिस्कॉम की टीम की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं, विद्युत निगम की टीम ने जब्त किए गए ट्रांसफार्मरों को निगम के स्टोर में जमा करा दिया है.
विद्युत निगम के जेईएन मोहम्मद सैफ ने बताया कि विद्युत विभाग के निर्देशन में बकाया राशि और डिफॉल्टरों से निगम की राशि वसूलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को डिस्कॉम की टीम ने इलाके के उमरारा गांव से 3 ट्रांसफार्मर, नगला भदौरिया से 2 ट्रांसफार्मर, पुरैनी से 2 ट्रांसफार्मर और एक ट्रांसफार्मर को चोरा खेड़ा गांव से उतार कर जब्त किया है.