राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव: धौलपुर के 22 ग्राम पंचायतों में कल होंगे चुनाव

धौलपुर की सैपऊ पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने करीब 6 से अधिक अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

धौलपुर की खबर, dholpur news
सैपऊ के 22 ग्राम पंचायतों में कल होगा चुनाव

By

Published : Mar 14, 2020, 5:18 PM IST

धौलपुर.जिले की सैपऊ पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियों को जिला निर्वाचन विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है. इस पंचायती राज चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक और भय मुक्त संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने करीब 6 से अधिक अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मतदाताओं से रूबरू होकर निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की.

सैपऊ के 22 ग्राम पंचायतों में कल होगा चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि धौलपुर जिले की सैपऊ पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव 15 मार्च को संपन्न कराए जाएंगे. इसकी शुरूआत सुबह 8:00 बजे से की जाएगी, जो देर शाम 5:00 बजे तक चलेगी. वहीं, पंचायत चुनाव को ईवीएम मशीन से संपन्न कराया जाएगा.

पढ़ें- धौलपुर: नाकेबंदी के दौरान गोवंश से भरी कैंटर जब्त, सभी 18 गोवंशों को गौशाला में रखवाया

बता दें कि सैपऊ पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद और वार्ड पंच के चुनाव संपन्न कराए जा रहे है. इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से सेक्टर मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. वहीं, जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है.

उधर, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए 600 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया हैं. सैपऊ पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं. इनमें 12 ग्राम पंचायत अतिसंवेदनशील घोषित हैं.

पढ़ें- धौलपुरः कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम

ऐसे में चुनाव को शांतिमय संपन्न कराने के लिए इन अतिसंवेदनशील 12 ग्राम पंचायत पर एक-पांच का जाब्ता अलग से तैनात किया जाएगा. इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, पंचायती चुनाव की देखरेख के लिए 11 मोबाइल पार्टियां नियुक्त की गई है, जो लगातार इलाके में गस्त कर चुनाव की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details