राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: धौलपुर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच 22 ग्राम पंचायतों का चुनाव संपन्न

धौलपुर में सरपंच, उप सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुए. कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए 600 पुलिस कर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया था. चुनाव परिणाम आने के बाद विजेता प्रत्याशी और उनके समर्थकों में भरी खुशी देखी गई.

धौलपुर की खबर, gram panchayat election
पंक्ति में खड़े मतदाता

By

Published : Mar 16, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 8:53 PM IST

धौलपुर.जिले की सैपऊ पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में सरपंच, उप सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुए. गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से चुनाव को निष्पक्ष निर्भीक और भय मुक्त संपन्न कराने के लिए 22 ग्राम पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए.

22 ग्राम पंचायतों का चुनाव संपन्न

पंचायती चुनाव में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए 600 पुलिस कर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया था. 12 ग्राम पंचायतों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था. जिन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. जिसके चलते पंचायती चुनाव 2020 पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

गौरतलब है कि विजेता प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी ने प्रमाण पत्र जारी किए. गांव की सरकार चुनने के लिए युवा, युवती और महिला मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई. 11 मोबाइल पार्टी इलाके में तैनात की गई जो लगातार मतदान केंद्रों पर गश्त पर रही.

सरपंच पद विजेता प्रत्याशी

1. ग्राम पंचायत मालोनी पंवार - राधेश्याम

2. ग्राम पंचायत नगला हरलाल - देवी सिंह

3. ग्राम पंचायत कुर्रेन्दा - मिनेश कुमारी

4. ग्राम पंचायत भदियाना - जय सिंह

5. ग्राम पंचायत मुसलपुर - ललिता कुमारी

6.ग्राम पंचायत निधेरा कला - सुनीता

7. ग्राम पंचायत कोलारी - प्रियंका

8. ग्राम पंचायत चितौरा - सूरज कुमार

9. ग्राम पंचायत मानपुर - नीतू

10. ग्राम पंचायत टेहरी - लाडली मोहन

11. ग्राम पंचायत तसीमों - नीलम परमार

12. ग्राम पंचायत परौआ - दिव्या

13. ग्राम पंचायत पिपरोआ - उर्मिला देवी

14. ग्राम पंचायत दोनारी - भगवान सिंह

15. ग्राम पंचायत राजौरा - कला श्रीलता

16. ग्राम पंचायत कैथरी - अजय कांत शर्मा

17. ग्राम पंचायत कुकुरा माकरा - कृष्णकांत

18. ग्राम पंचायत हाजीपुर - कांता देवी

19. ग्राम पंचायत नुनहेरा - रेशम

20. ग्राम पंचायत करीमपुर - अंजना

21.ग्राम पंचायत कानासिल - प्रीति

22. ग्राम पंचायत गढ़ी चटोला - मनीषा

चुनाव परिणाम आने के बाद विजेता प्रत्याशी और उनके समर्थकों में भरी खुशी देखी गई. हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थकों और प्रत्याशियों में मायूसी छा गई.

Last Updated : Mar 16, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details