बाड़ी (धौलपुर).बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव बहादुरपुर में शुक्रवार रात घर से लघु शंका गए 68 साल के बुजुर्ग को सड़क क्रॉस करते समय ट्रक चालक ने रौंद दिया. दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.
बुजुर्ग की ट्रक की चपेट में आने से मौत उधर, ट्रक चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतक के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर मेडिकल की टीम को मौके पर बुलाया. शव की स्थिति ज्यादा खराब होने पर मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है, जिन्होंने बिजौली से धनौरा को जाने वाले सड़क मार्ग पर रात में गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:अनियंत्रित ट्रैक्टर बना काल, स्कूल से घर लौट रहे 12 साल के यश की जन्मदिन के दिन ही मौत
बता दें कि, रामेश्वर पुत्र केवल ठाकुर चारपाई से उठकर लघु शंका के लिए गया था. लेकिन सड़क क्रॉस करते वक्त तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही चीख पुकार निकलर मौत हो गई. घटना की खबर जैसे ही परिजनों को हुई तो होश उड़ गए. बुजुर्ग के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें:सीकर: बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 2 गंभीर घायल
परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय बाड़ी सदर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मौके पर ही मेडिकल टीम को बुलाया. पुलिस ने मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उधर, ट्रक चालक भी मृतक के गांव का बताया जा रहा है, जो हादसे को अंजाम देकर परिजनों को साथ लेकर फरार है. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है. आरोपी चालक के खिलाफ अभियोग दर्जकर जांच शुरू कर दी है.