बाड़ी (धौलपुर).बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में बारहमासी के पास कुशवाह कॉलोनी में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर लाठी भाटा जंग हो गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से एक 60 साल का बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं फायरिंग से कॉलोनी में दहशत फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस के जरिए बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर पहुंचाया. जहां घायल की नाजुक हालत होने पर ड्यूटी चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर धौलपुर जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र की बारहमासी के पास कुशवाह कॉलोनी निवासी रामचरन कुशवाह और जागीर सिंह उर्फ टीटू ठाकुर के बीच भूखंड के टुकड़े को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था. जमीनी विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके थे. पीड़ित रामचरन ने बताया कि वह घर से निकलकर कॉलोनी के रास्ते से होकर अपने खेतों की तरफ जा रहा था.
इसी दौरान वह रास्ते में एक दुकान पर तंबाकू की पूड़िया लेने के लिए रुका और वहीं आरोपी जागीर सिंह उर्फ टीटू अपने सहयोगियों को लेकर आ गया. उसने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और कुछ ही देर में दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान जागीर सिंह के पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी और घटना के दौरान उसके पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.