राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः झगड़े में घायल हुए अधेड़ ने उपचार के दौरान तोड़ा दम - Dholpur news

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में हुई मारपीट में घायल अधेड़ ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया.

झगड़े में घायल हुए अधेड़ ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, Dholpur Police News
झगड़े में घायल हुए अधेड़ ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

By

Published : Dec 3, 2019, 8:50 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के लाइन का पुरा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में घायल अधेड़ ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. घायल अधेड़ के दम तोड़ने की सूचना मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

झगड़े में घायल हुए अधेड़ ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि 3 अक्टूबर को लाइन का पूरा गांव के रहने वाले रामनिवास का उसके दोस्त रमेश से झगड़ा हो गया. उन्होंने बताया कि झगड़े में रमेश ने सरिए से रामनिवास की पिटाई कर दी और पिटाई करने के बाद आरोपी ने तेजाबनुमा जहरीला पदार्थ घायल रामनिवास के ऊपर डाल दिया. जिसके बाद आरोपी का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया, जहां से उसे घर भेज दिया गया.

पढ़ें- अलवर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

मृतक के परिजनों ने बताया कि अधेड़ का जयपुर में भी उपचार कराया गया, लेकिन स्वास्थ्य लाभ नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि मंगलवार को अधेड़ की मौत हो गई. परिजनों ने अधेड़ की मौत की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर अधेड़ का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह पहुंचाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया गया.

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने घटना के बाद मामला दर्ज कराया था, जिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि घायल अधेड़ की मौत के बाद पूर्व में दर्ज कराए गए मामले में धाराएं जोड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, आरोपी जेल में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details