धौलपुर.कोतवाली थाना इलाके के गांव बसई नीम में 29 जून 2021 को दो पक्षों में शौचालय के टैंक की दीवार टूटने पर लाठी भाटा जंग (lathi bhata jung) हुई थी. लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के दो जने गंभीर रूप से घायल हुए थे. उनमें से एक 60 साल के बुजुर्ग ने इलाज के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल पर हंगामा किया.
शौचालय के टैंक की दिवार टूटने पर हुआ लाठी भाटा जंग
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बसई नीम में 29 जून 2021 को सुल्तान पक्ष के लोग रामेश्वर गुर्जर के घर के सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली निकाल कर ले जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से रामेश्वर के शौचालय के टैंक की दीवार टूट गई. जिससे दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए.
ग्वालियर के निजी अस्पताल में बुजुर्ग का चल रहा था इलाज
दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में 60 साल के रामेश्वर पुत्र पोखन सिंह और परशुराम गुर्जर गंभीर रूप से घायल हुए थे. घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था लेकिन रामेश्वर के सिर में गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन बुजुर्ग को इलाज कराने ग्वालियर के निजी अस्पताल ले गए. रविवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.