धौलपुर.जिले के बाड़ी मार्ग स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में करीब 8 फीट लंबाई का कोबरा सर्प निकलने से हड़कंप मच गया. स्कूल प्रबंधन ने कोबरा सर्प निकलने की सूचना स्थानीय वन विभाग की टीम को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उपकरणों के माध्यम से 8 फीट लंबे कोबरा सर्प को सुरक्षित रेस्क्यू किया.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को शहर के बाड़ी मार्ग स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्रांगण में करीब 8 फीट लंबाई का कोबरा सर्प निकल आया. स्कूल प्रांगण में जैसे ही कोबरा सर्प निकलने की जानकारी प्रबंधन को हुई तो हड़कंप मच गया. मिलिट्री स्कूल के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. जिन्हें देखकर कोबरा सर्प फन को चौड़ाकर फुफकार मारने लगा, जिससे स्कूल प्रबंधन के कर्मचारियों में दहशत फैल गई. इसके बाद मिलिट्री स्कूल के कर्मचारियों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी.