राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत - rajasthan news

धौलपुर में तेज रफ्तार एक गाड़ी चालक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक अभी फरार है.

धौलपुर सड़क हादसा, धौलपुर लेटेस्ट न्यूज, dholpur news, dholpur accident news, rajasthan news, राजस्थान ताजा खबर
धौलपुर में इको ने मारी बाइक को टक्कर

By

Published : Jan 28, 2020, 12:56 PM IST

धौलपुर.जिले के रतनपुरा में बीती रात इको गाड़ी के चालक ने बाइक सवार चाचा भतीजे को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना को अंजाम देकर गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया.

धौलपुर में इको ने मारी बाइक को टक्कर

जानकारी के मुताबिक बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव मुगलपुरा निवासी 30 वर्षीय महावीर पुत्र चक्रपान और उसका 20 वर्षीय भतीजा हरेंद्र पुत्र राम खिलाड़ी कौलारी थाना क्षेत्र के गांव में ठेकुली में रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. दोनों बाइक सवार चाचा भतीजे वापस गांव मुगलपुरा लौट रहे थे, लेकिन रतनपुरा के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे इको गाड़ी के चालक ने टक्कर मार दी.

यह भी पढ़ें- राहुल के 'रण' में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर...

गौरतलब है कि दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना कौलारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह पहुंचाए. पुलिस ने मंगलवार को दोनों मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details