धौलपुर.जिले के रतनपुरा में बीती रात इको गाड़ी के चालक ने बाइक सवार चाचा भतीजे को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना को अंजाम देकर गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव मुगलपुरा निवासी 30 वर्षीय महावीर पुत्र चक्रपान और उसका 20 वर्षीय भतीजा हरेंद्र पुत्र राम खिलाड़ी कौलारी थाना क्षेत्र के गांव में ठेकुली में रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. दोनों बाइक सवार चाचा भतीजे वापस गांव मुगलपुरा लौट रहे थे, लेकिन रतनपुरा के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे इको गाड़ी के चालक ने टक्कर मार दी.