धौलपुर. रविवार को दिनभर तेज तपन के साथ लू के थपेड़ों ने आमजन को बेहाल कर दिया. शाम को मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया. धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान कर (Dust storm in Dholpur) दिया. हालांकि आंधी का असर ज्यादा देर तक नहीं देखा गया. छिटपुट स्थानों पर मामूली बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट भी देखी गई. दोपहर को पारा लगभग 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रविवार सुबह से ही लू के थपेड़ों ने आमजन के साथ पशु, पक्षी एवं वन्यजीवों को परेशान कर दिया. दिन भर भीषण गर्मी ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण बाजारों में सन्नाटा ही पसरा रहा. इसके साथ ही आवागमन की रफ्तार भी कम देखने को मिली. दोपहर को तापमान लगभग 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सांय 5 बजे के आसपास अचानक मौसम ने करवट बदल ली. धूलभरी आंधी ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी.