राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिनभर चली लू, शाम को धूल भरी आंधी, कुछ जगहों पर मामूली बूंदाबांदी...छप्परपोश और टीन शेड हुए धराशाई - Weather change in Rajasthan

रविवार को दिनभर तेज तपन के साथ लू के थपेड़ों ने आमजन को बेहाल कर दिया. शाम को मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया. इस दौरान धूल भरी आंधी (Dust storm in Dholpur) चली. कुछ स्थानों पर मामूली बूंदाबांदी भी हुई. धौलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के छप्परपोश एवं टीन शेड भी धराशाई हो गए.

Dust storm in Dholpur
दिनभर चली लू, शाम को धूल भरी आंधी, कुछ जगहों पर मामूली बूंदाबांदी

By

Published : May 1, 2022, 7:50 PM IST

धौलपुर. रविवार को दिनभर तेज तपन के साथ लू के थपेड़ों ने आमजन को बेहाल कर दिया. शाम को मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया. धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान कर (Dust storm in Dholpur) दिया. हालांकि आंधी का असर ज्यादा देर तक नहीं देखा गया. छिटपुट स्थानों पर मामूली बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट भी देखी गई. दोपहर को पारा लगभग 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

रविवार सुबह से ही लू के थपेड़ों ने आमजन के साथ पशु, पक्षी एवं वन्यजीवों को परेशान कर दिया. दिन भर भीषण गर्मी ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण बाजारों में सन्नाटा ही पसरा रहा. इसके साथ ही आवागमन की रफ्तार भी कम देखने को मिली. दोपहर को तापमान लगभग 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सांय 5 बजे के आसपास अचानक मौसम ने करवट बदल ली. धूलभरी आंधी ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी.

पढ़ें: बाड़मेरः धूल भरी आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त, आसमान में छाई धुंध

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के छप्परपोश एवं टीन शेड भी धराशाई हो गए. हालांकि आंधी की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज नहीं रही. लेकिन वायुमंडल में पूरी तरह से धूल छा गई. धूल भरी आंधी से आवागमन की रफ्तार में भी कमी देखी गई. फसल की दृष्टि से आंधी और तेज हवा का कोई भी विपरीत असर नहीं देखा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में तापमान में इजाफा देखा जाएगा. मौसम खराब होने पर धूल भरी आंधियां भी चल सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details