बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा उपखंड के आंगई में मंगलवार को राउमावि के परीक्षा केंद्र पर पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी को परीक्षा देते रंगे हाथ पकड़ा (Dummy candidate arrested in 10th board exam in Dholpur) है. फर्जी परीक्षार्थी अपने रिश्तेदार के स्थान पर परीक्षा देने गया था. पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी को पेपर व कॉपी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि मंगलवार को आंगई में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा केंद्र पर दसवीं कक्षा के विज्ञान विषय का पेपर देते फर्जी परीक्षार्थी शिवकुमार उर्फ शिवकांत मीणा को गिरफ्तार किया है. थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक अपने रिश्तेदार विश्राम की जगह परीक्षा केंद्र पर पेपर देने गया था. आरोपी युवक ने परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर पेपर देना शुरू कर दिया, लेकिन कक्ष में वीक्षक को शक होने पर केंद्र प्रभारी को अवगत कराया गया.