धौलपुर.बीते कई दिन से जारी मौसम में उलटफेर के कारण कभी बरसात तो कभी कड़ाके की सर्दी से लोगों का हाल-बेहाल हो गया है. शुक्रवार रात्रि से ही मौसम में आए एकाएक बदलाव से घना कोहरा छाने के कारण लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हो गई है. गली मोहल्ले के साथ ही सड़कों पर भी घने कोहरे के कारण सन्नाटा पसर गया है. वहीं किसानों ने कड़ाके की सर्दी के कारण सरसों की फसल में पाले लगने की आशंका जताई है.
बीते कई दिनों से जारी मौसम में उलटफेर के कारण कभी बरसात तो कभी अत्यधिक सर्दी के कारण लोगों के साथ ही पशु-पक्षियों का हाल-बेहाल हो गया है. राजाखेड़ा कस्बे में शुक्रवार रात से ही मौसम में घना कोहरा छाने के कारण लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई है. वहीं घने कोहरे के कारण गली मोहल्लों और सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया है. कोहरे के कारण सड़कों पर कभी फर्राटा मारकर दौड़ने वाले वाहन अपनी हेडलाइट जलाकर सड़क पर चलते हुए नजर आए. वहीं इसके साथ ही कड़ाके की सर्दी के कारण बुजुर्गों के साथ ही बच्चे भी काफी परेशान दिखाई दिए.
पढे़ं:सावधान! JEE MAIN की फर्जी वेबसाइट के जरिए छात्रों से धोखाधड़ी की कोशिश, NTA ने जारी की एडवाइजरी