राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बिजली विभाग की लापरवाही पड़ी किसान को भारी, गेहूं की फसल जलकर राख - crop fire

धौलपुर में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कंचनपुर जीएसएस से निकला 11 हजार केवी हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर खड़ी फसल में गिर गया. जिसके कारण किसान की 2 बीघा फसल जलकर खाक हो गई है. अब किसान सरकार से मुआवजे की उम्मीद लगा कर बैठा है.

धौलपुर की खबर, crop fire in dholpur
विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान की फसल जल कर खाक

By

Published : Apr 1, 2020, 9:05 PM IST

धौलपुर. जिले के कंचनपुर जीएसएस से निकलने वाली 11 हजार केवी हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार ध्वजपुरा गांव के पास टूट गया. विद्युत तार से निकली आग की चिंगारियों से एक किसान की दो बीघा गेहूं की खेत मे खड़ी फसल जलकर राख हो गई. केवल 2 बीघा फसल होने पर किसान का सब कुछ बर्बाद हो गया है. ऐसे में किसान के जीवन पर भरण पोषण का संकट आ गया है. विद्युत विभाग की लापरवाही से हुए इस हादसे को लेकर किसानों में आक्रोश भी देखा गया.

पीड़ित किसान जोगेश्वर ने बताया कि खेत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर खेत में गिर पड़ा. जिससे खेत की रखवाली के लिए लगाई गई लोहे की तारबंदी में स्पार्किंग होने लगी और देखते ही देखते आग ने 2 बीघा गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया.

विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान की फसल जलकर खाक

फसल से आग की चिंगारी निकलती हुई देख आस-पास मौजूद किसानों में हड़कंप मच गया. निजी स्तर पर किसानों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों को सफलता हाथ नहीं लगी. ऐसे में किसान की 2 बीघा गेहूं की फसल धू-धू कर जल गई.

पढ़ें-धौलपुरः पुलिस ने चंबल के डकैतों को पकड़ने के लिए चलाया सर्चिंग अभियान

किसान ने बताया सिर्फ 2 बीघा फसल ही उसकी आजीविका का जरिया था. परिवार संचालन के लिए अब कोई चारा नहीं रहा है. बैंक का लोन भी बकाया चला आ रहा है. किसान और उसका परिवार सदमे में है. किसान का परिवार प्रशासन की तरफ मुआवजे को लेकर राहत की उम्मीद लगाए बैठा है. फिलहाल किसान की गाढ़ी कमाई जलकर भस्म हो चुकी है.

उधर, ग्रामीणों ने बाड़ी उपखंड प्रशासन को भी सूचित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रशासन की ओर से सर्वे कराया जाएगा. प्रशासन की तरफ से किसान को उचित मुआवजे का आश्वासन भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details