धौलपुर. लॉकडाउन के पालन के लिए राजस्थान सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय का रुख अब सख्त हो गया है. जिले के उत्तर प्रदेश के बरेठा बॉर्डर, मध्य प्रदेश के सागरपारा बॉर्डर और आगरा जिले के कैथरी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सभी सीमा पर पैदल आने जाने वाले लोगों पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.
पुलिस ने सीमा क्रॉस कर रहे लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाना भी शुरू कर दिया है. मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से आने वाले वाहनों को वापस लौटाए जा रहा है. यहां सबसे बड़ी समस्या पैदल आने वाले लोगों के लिए खड़ी हो गई है. लंबी दूरी तय कर सीमा क्रॉस कर रहे लोग अब मुसीबत में फंस गए हैं.
मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक परिवार को सीमा पर रोक दिया गया. महिला के साथ पूरा परिवार सीमा क्रॉस करने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने पूरी तरह से पाबंदी लगा दी. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि, राज्य सरकार से मिले आदेशों के मुताबिक जिले की सभी सीमा को सील कर दिया है.