राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19: धौलपुर जिले की सभी सीमाएं सील, घर लौट रहे लोगों को पुलिस ने बेरंग लौटाया - धौलपुर न्यूज

लॉकडाउन के पालन के लिए राजस्थान सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय का रुख अब सख्त हो गया है. धौलपुर के उत्तर प्रदेश के बरेठा बॉर्डर, मध्य प्रदेश के सागरपारा बॉर्डर और आगरा जिले के कैथरी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. लंबी दूरी तय कर सीमा क्रॉस कर रहे लोग अब मुसीबत में फंस गए हैं.

धौलपुर में कोरोना का असर, धौलपुर न्यूज, धौलपुर में कोरोना, effect of corona in dholpur, dholpur news, corona in dhlpur
धौलपुर की सभी सीमाएं सील

By

Published : Mar 30, 2020, 10:31 PM IST

धौलपुर. लॉकडाउन के पालन के लिए राजस्थान सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय का रुख अब सख्त हो गया है. जिले के उत्तर प्रदेश के बरेठा बॉर्डर, मध्य प्रदेश के सागरपारा बॉर्डर और आगरा जिले के कैथरी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. सभी सीमा पर पैदल आने जाने वाले लोगों पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.

धौलपुर की सभी सीमाएं सील

पुलिस ने सीमा क्रॉस कर रहे लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाना भी शुरू कर दिया है. मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से आने वाले वाहनों को वापस लौटाए जा रहा है. यहां सबसे बड़ी समस्या पैदल आने वाले लोगों के लिए खड़ी हो गई है. लंबी दूरी तय कर सीमा क्रॉस कर रहे लोग अब मुसीबत में फंस गए हैं.

मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक परिवार को सीमा पर रोक दिया गया. महिला के साथ पूरा परिवार सीमा क्रॉस करने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने पूरी तरह से पाबंदी लगा दी. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि, राज्य सरकार से मिले आदेशों के मुताबिक जिले की सभी सीमा को सील कर दिया है.

कोरोना संक्रमण की रोक के लिए सरकार की तरफ से सख्त आदेश मिले हैं. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से आ रहे वाहनों को भी वापस लौटाया जा रहा है. केवल परमिशन और विशेष परिस्थिति के वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-COVID- 19: घर-घर होगी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई, कर्फ्यू वाले इलाकों में किराना और डेयरी बूथ खोलने की अनुमति

उधर धौलपुर जिले के विभिन्न गांव के रहने वाले करीब 200 मजदूरों का दल सोमवार को धौलपुर पहुंच गया. जिन्हें ग्रामीणों ने गांव के अंदर नहीं घुसने दिया. जिसके बाद मजदूरों का जत्था जिला अस्पताल पहुंचा, जहां अस्पताल के सामने लंबी-लंबी मजदूरों की कतारें लग गई. सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग कराई गई. उसके बाद चिकित्सकों ने सभी मजदूरों को होम आइसोलेट में रहने की सलाह देकर घर भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details