राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : जमीनी विवाद में भाई ने लाठी से पीट-पीटकर सगे भाई की कर डाली नृशंस हत्या - due to ground dispute

धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में बुधवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने पर राजाखेड़ा थाना पुलिस के साथ दिहोली थाना पुलिस, मनिया थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. जमीनी विवाद के चलते बड़े ने छोटे भाई की लाठी डंडों से पीट-पीटकर की हत्या

हत्या की खबर  क्राइम इन राजस्थान  पीट पीटकर हत्या  धौलपुर की लेटेस्ट न्यूज  भाई ने की भाई की हत्या  लाठी डंडों से पीटकर हत्या  Ground dispute  Beaten to death with sticks  Brother killed his brother  Dholpur latest news  Beaten up  Crime in Rajasthan  News of murder  Murder in Rajkheda  Murder in Dholpur
लाठी डंडों से पीट-पीटकर की नृशंस हत्या

By

Published : Feb 25, 2021, 2:54 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 1:33 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर).राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर- 7 में बुधवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच आपस में मामूली कहासुनी हो गई. उसके बाद बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

लाठी डंडों से पीट-पीटकर की नृशंस हत्या

मृतक के पुत्र मनोज ने बताया कि उसके पिता के भाई दिमान सिंह की उनकी जमीन पर काफी समय से बुरी नजर थी, जिसको लेकर पीड़ित ने राजाखेड़ा थाने पर लिखित में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने उस शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की. बुधवार को भी आरोपी दिमान सिंह पीड़ित की जमीन के रास्ते को अवरुद्ध करने की मंशा से निर्माण कार्य कर रहा था.

ऐसे में जब इसके लिए दिमान सिंह से मना किया तो दिमान सिंह पुत्र राम खिलाड़ी, राम किशोर सीताराम पुत्र दिमान सिंह और रोहित सहित कई अन्य लोग एक राय होकर पीड़ित के परिजनों से कहासुनी करने लगे. कहासुनी के बाद दिमान सिंह और अन्य नामजद आरोपियों ने पीड़ित के पिता व उसके अन्य परिजनों से मारपीट करने लगे. पीड़ित के पिता पप्पू को घर में से खींचकर सड़क पर ले आए और लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिए.

यह भी पढ़ें:पड़ोसी बना दरिंदा! काम के बहाने घर बुलाकर 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म

वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने घायल पप्पू पुत्र रामखिलाड़ी को इलाज के लिए राजाखेड़ा सीएचसी पर ले गए. लेकिन वहां चिकित्सकों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए राजाखेड़ा थाना पुलिस के साथ दिहोली थाना पुलिस, मनिया थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा घटनास्थल पर पहुंच गए, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है.

वहीं पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा शहीद राघवेन्द्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर घटना को लेकर राजाखेड़ा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 25, 2021, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details