धौलपुर.डीएसटी प्रभारी हीरा लाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने निहालगंज थाना क्षेत्र के घौंसला विहार कॉलोनी में दबिश देकर करीब 100 ट्रॉली अवैध चंबल रेत स्टॉक जब्त किया है. इस स्टाक को निहालगंज थाने के सुपुर्द कर दिया गया.
इस कार्रवाई के बाद देर शाम को निहालगंज थाना पुलिस ने जब्त किए रेत के स्टॉक को पुलिस लाइन में पहुंचाने का काम शुरू किया. एसपी केसर सिंह के निर्देशन में डीएसटी की दूसरी टीम के प्रभारी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने कोतवाली थाना के आशियाना कॉलोनी में दबिश देकर करीब 50 ट्रॉली अवैध चंबल बजरी का स्टॉक जब्त किया. इसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है.
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
निहालगंज थाने में एसपी केसर सिंह शेखावत ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग ली. एसपी ने डीएसटी को शहर में अवैध चंबल रेत स्टॉक, अवैध शराब, अवैध हथियार, बदमाशों की धरपकड़, जुए और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई के लिए रवाना किया.