राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: डीएसटी ने 2 कॉलोनियों से जब्त किया 150 ट्रॉली अवैध चंबल रेत का स्टॉक - बजरी

धौलपुर में मानसून से पहले रेत माफियाओं ने जगह-जगह अवैध चंबल रेत का स्टॉक करना शुरू कर दिया है. पुलिस भी रेत माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है. डीएसटी ने 2 कॉलोनियों में दबिश देकर 150 ट्रॉली अवैध चंबल रेत का स्टॉक जब्त किया है.

Dholpur News, Dholpur Police
जब्त किया गया रेत

By

Published : Jun 29, 2021, 11:11 PM IST

धौलपुर.डीएसटी प्रभारी हीरा लाल मीणा के नेतृत्व में टीम ने निहालगंज थाना क्षेत्र के घौंसला विहार कॉलोनी में दबिश देकर करीब 100 ट्रॉली अवैध चंबल रेत स्टॉक जब्त किया है. इस स्टाक को निहालगंज थाने के सुपुर्द कर दिया गया.

इस कार्रवाई के बाद देर शाम को निहालगंज थाना पुलिस ने जब्त किए रेत के स्टॉक को पुलिस लाइन में पहुंचाने का काम शुरू किया. एसपी केसर सिंह के निर्देशन में डीएसटी की दूसरी टीम के प्रभारी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने कोतवाली थाना के आशियाना कॉलोनी में दबिश देकर करीब 50 ट्रॉली अवैध चंबल बजरी का स्टॉक जब्त किया. इसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है.

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई

निहालगंज थाने में एसपी केसर सिंह शेखावत ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग ली. एसपी ने डीएसटी को शहर में अवैध चंबल रेत स्टॉक, अवैध शराब, अवैध हथियार, बदमाशों की धरपकड़, जुए और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई के लिए रवाना किया.

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि अवैध चंबल रेत के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. अवैध बजरी का स्टॉक करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शहर में अवैध हथियार को लेकर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ नागौर पुलिस की कार्रवाई, बजरी से भरे दो डम्पर और कैम्पर सीज

जगह-जगह पर लगे रेत के ढेर

मानसून को देखते हुए रेत माफियाओं ने खाली जगहों पर अवैध चंबल बजरी का स्टॉक कर चोरी-छिपे बेचने में जुटे हुए हैं. निहालगंज थाना क्षेत्र घौंसला विहार कॉलोनी में ही डीएसटी को करीब एक दर्जन खाली प्लाटों में अवैध चंबल बजरी का स्टॉक मिला है. रेत का स्टॉक मिलने के बाद एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर लगातार कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details