धौलपुर. जिले के कौलारी थाना इलाके के नयापुरा गांव में 27 जुलाई की रात को करीब 11 बजे 35 वर्षीय सब्जी विक्रेता की उसी के साथी ही ने शराब के नशे में सिर में डंडा मारकर और गर्दन दबाकर निर्मम हत्या की थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पूर्व में भी डकैती के प्रयास, लूट और नकबजनी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई को नया नगला निवासी 35 वर्षीय युवक धर्मेंद्र पुत्र कैलाशी आस-पास के गांव में सब्जी बेचकर वापस घर लौट रहा था. लेकिन गांव से पहले ही उसको पड़ोसी गांव चुन्ना का पुरा निवासी 34 वर्षीय रंजीत पुत्र रमेश चंद मिल गया. आरोपी पहले से ही सड़क किनारे शराब का सेवन कर रहा था. इसी दौरान सब्जी विक्रेता धर्मेंद्र पहुंच गया. दोनों साथियों ने एक साथ शराब का सेवन किया. शराब खत्म होने के बाद दोबारा फिर से शराब मंगाई गई.
पढ़ेंःभिवाड़ीः श्रमिक की हत्या मामले में खुलासा, पुलिस ने आरोपी को UP से दबोचा