धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक मजदूर की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची कोतवाली (drunk Labour killed his friend in Dholpur) पुलिस ने आरोपी मृतक के साथी मजदूर को राउंडअप किया है. इसके साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया है. घटना को लेकर सीओ सिटी प्रवेंद्र महला ने बताया कि पुलिस को सुबह मेडिकल कॉलेज में हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को एक कमरे में मजदूर का शव मिला.
मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण दिनासपुर का रहने वाला अनिल पुत्र बुद्दारा उम्र (35) और सुनील कुमार 2 दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज में मजदूरी का काम करने के लिए आए थे. मजदूरों के ठेकेदार इब्राहिम से की गई पूछताछ में पता चला कि सोमवार को एक ही गांव के रहने वाले दोनों मजदूर सुनील और अनिल ने शराब पी. शराब के नशे में दोनों पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा करने लगे. दोनों को खाना खिलाने के बाद मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन बॉयज हॉस्टल के एक कमरे में बंद कर दिया गया.