राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Murder Case: निर्माणाधीन कॉलेज में मजदूर ने की साथी मजदूर की हत्या, कांच के टुकड़े से रेता गला - ETV Bharat rajasthan news

धौलपुर में शराब के नशे में एक मजदूर ने साथी मजदूर की कांच के टुकड़े से गला रेत दिया. घायल हालत (drunk Labour killed his friend in Dholpur) में उसे अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. दोनों एक ही गांव के थे और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद में हत्या की गई है.

drunk Labour killed his friend in Dholpur
धौलपुर में नशे में धुत मजदूर ने साथी मजदूर की की हत्या

By

Published : May 31, 2022, 3:34 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक मजदूर की हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची कोतवाली (drunk Labour killed his friend in Dholpur) पुलिस ने आरोपी मृतक के साथी मजदूर को राउंडअप किया है. इसके साथ ही घटनास्थल का मुआयना किया है. घटना को लेकर सीओ सिटी प्रवेंद्र महला ने बताया कि पुलिस को सुबह मेडिकल कॉलेज में हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को एक कमरे में मजदूर का शव मिला.

मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण दिनासपुर का रहने वाला अनिल पुत्र बुद्दारा उम्र (35) और सुनील कुमार 2 दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज में मजदूरी का काम करने के लिए आए थे. मजदूरों के ठेकेदार इब्राहिम से की गई पूछताछ में पता चला कि सोमवार को एक ही गांव के रहने वाले दोनों मजदूर सुनील और अनिल ने शराब पी. शराब के नशे में दोनों पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा करने लगे. दोनों को खाना खिलाने के बाद मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन बॉयज हॉस्टल के एक कमरे में बंद कर दिया गया.

धौलपुर में नशे में धुत मजदूर ने साथी मजदूर की हत्या की

पढ़ें. Jaipur Killer Mama: चूड़ी कारखाने में मामा ने 15 साल के भांजे से इतना काम कराया कि जान चली गई, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

इस दौरान नशे में धुत सुनिल ने अनिल की कांच के टुकड़े से गला रेत दिया. सुबह जब साथी मजदूरों ने कमरे को खोला तो उन्हें अनिल गंभीर हालत में मिला. उसके गले पर रेतने के निशान थे. उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुनील को राउंडअप करते हुए मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सीओ सिटी ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी है. जिनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details