राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार का कहर: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर दो ट्रक आपस में टकराए, एक चालक का पैर कटा - two trucks collide

धौलपुर में कोतवाली थाना इलाके के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर वाटर वर्क्स चौराहे के समीप दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत हो गई. दर्दनाक हादसे में एक ट्रक चालक के दोनों पैर कट गए. घायल चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जप्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

dholpur news, driver leg cut, चालक का पैर कटा, सड़क हादसा, तेज रफ्तार का कहर, धौलपुर न्यूज, two trucks collide, road accident in dholpur
एक चालक का पैर कटा

By

Published : Jan 11, 2021, 10:57 AM IST

धौलपुर.कोतवाली थाना इलाके से होकर गुजरने वाले आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर एक ही दिशा से आ रहे दो ट्र्क आपस में भिड़ गए. इस हादसे में एक ट्रक चालक के पैर कट गए. फिलहाल, पुलिस ने दोनों ट्रकों को जप्त कर जांच शुरू कर दी है.

एक चालक का पैर कटा

बता दें कि दो ट्रक, जो आगरा की तरफ से आ रहे थे. ऐसे में सामने चल रहे ट्रक में ईंट भरी हुई थी और पीछे आ रहे ट्रक में ट्रैक्टर भरे हुए थे. दोनों ट्रक काफी तेज रफ्तार में चल रहे थे. आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर शहर के वाटर वर्क्स चौराहे के समीप सामने चल रहे ईंटों से भरे ट्रक ने ब्रेकर आने पर अचानक ब्रेक लगा दिए.

यह भी पढ़ें:बाइक को कमांडर जीप ने मारी टक्कर...बाइक सवार की मौत

ऐसे में पीछे ट्रैक्टरों से भरे ट्रक के चालक से संतुलन बिगड़ गया और पीछे से घुस गया. दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार निकल गई. पीछे वाले ट्रक की केबिन आगे वाले ट्रक की बॉडी में घुस गई, जिससे पीछे चल रहे ट्रक चालक के दोनों पैर कट गए. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

लोगों ने सड़क हादसे की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल ट्रक चालक परमजीत सिंह को नाजुक हालत में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. हादसे में ट्रक चालक के दोनों पैर कट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details