धौलपुर.कोरोना संक्रमण से पूरा देश इस समय जूझ रहा है. कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबला करने के लिए चिकित्सक और पुलिस ढ़ाल बनकर सामने आए हैं. चिकित्सक जान जोखिम में डालकर उपचार देकर लोगों को सही कर रहे हैं.
वहीं पुलिस विभाग भी इस महामारी से लड़ने के लिए लॉकडाउन की पालना कराने घरों से बाहर तैनात है. धौलपुर की मशहूर चिकित्सक चित्रा बंसल ले ईटीवी भारत के माध्यम से कविता सुनाई है. डॉक्टर बंसल की कविता सोशल मीडिया पर प्रबुद्ध वर्ग में जमकर शेयर की जा रही है.
डॉक्टर बंसल ले ईटीवी भारत के माध्यम से कविता सुनाकर कहा कोरोना महामारी संकट की घड़ी से देश जूझ रहा है. चिकित्सक पुलिस प्रशासन और सरकार निष्ठा और ईमानदारी के साथ मुकाबला कर रहे हैं. हर धर्म हर मजहब के लोगों को इस पर ध्यान देना होगा.
पढ़ें:खबर का असरः उदयपुर में विधायक ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए राशन