धौलपुर. परशुराम शोभायात्रा में बतौर अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंची समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. कांग्रेस की बगावत को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सक्षम हैं. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस में कैसी भी खींचतान हो, लेकिन सभी विधायक एक मंच पर हैं. राज्यसभा चुनाव में तीनों सीट कांग्रेस के खाते में जाने का दावा भी किया (Congress will win all three seats of Rajya Sabha) है.
सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता स्वतंत्र रूप से अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकता है. लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रति सभी लोग समर्पित हैं. उदयपुर में विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर कहा शेष विधायक भी शीघ्र पहुंच जाएंगे.