धौलपुर. जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति सभागार में दहेज प्रथा निषेध अधिनियम और बाल विवाह रोकथाम के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव शुचि शर्मा ने कहा कि समाज की समरसता को ध्यान में रखा जाएं. सामाजिक बदलाव हमें अपने से ही करना होगा. महिला और साथिन के समूह को अद्यतन जानकारी होनी चाहिए और विधिक ज्ञान सशक्त होना चाहिए.
उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की समाज में बहुत बड़ी भागीदारी है. महिलाओं को अपने साथ हो रहे अत्याचारों के संबंध में आवाज उठानी चाहिए. समाज में बेटियों को पढ़ाने और बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं को रोकने के लिए प्रयास करने चाहिए.
जागरूक महिलाएं ही समाज में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जागरूक कर सकती है. उन्होंने बैठक में उपस्थित महिलाओं की बड़ी तादाद में मौजूदगी को लेकर खुशी व्यक्त की और कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ना केवल सामाजिक बदलाव की राह प्रसस्त होगी, बल्कि कोरोना जन जागरूकता अभियान की सफलता, मास्क जनांदोलन अभियान सहित बाल विवाह रोकथाम, दहेज प्रथा उन्मूलन को भी बढ़ावा मिलेगा और जागरूकता पैदा होगी.