राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दहेज लोभियों की बारात दुल्हन ने लौटाई बैरंग, दुल्हा पक्ष उतरा मारपीट पर - rajasthan

एक वेबसाइट के जरिए रिश्ता तय होने के बाद दूल्हे के पिता ने फेरों से पहले दहेज की मांग की. अपने परिवार का अपमान होते देख दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया. दुल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष के साथ मारपीट की.

दहेज लोभियों की बारात दुल्हन ने लौटाई बैरंग, दुल्हा पक्ष उतरा मारपीट पर

By

Published : May 8, 2019, 10:39 PM IST

धौलपुर. जिले में दहेज़ की कुप्रथा समाज में अपने पैर पसारती जा रही है. कुप्रथा को रोकने के लिए जहां समाज में पंचायतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. तो वहीं दहेज़ की खातिर पिता के अपमान को देखते हुए दुल्हन बनी बेटियों द्वारा विवाह तोड़ने के कई मामले भी लगातार सामने आते रहते है.


दहेज़ की खातिर पिता का अपमान करने पर धौलपुर जिले के एक मैरिज होम में ग्वालियर से आई डॉक्टर दुल्हन ने शादी करने से इंकार करते हुए इंजीनियर दूल्हे सहित पूरी बरात को दरवाजे से बैरंग लौटा दिया. बरात में मौजूद दूल्हे और उसके परिजनों ने दहेज़ ना मिलने और दुल्हन द्वारा शादी से इंकार कर देने से नाराज होकर दुल्हन पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी. शादी के टूट जाने के बाद दुल्हन के पिता सहित दुल्हन पक्ष के लोगों ने महिला थाने में पहुंचकर दहेज़ लोभी इंजीनियर दूल्हा और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

दहेज लोभियों की बारात दुल्हन ने लौटाई बैरंग, दुल्हा पक्ष उतरा मारपीट पर


ग्वालियर शहर की फिजियोथेरेपिस्ट दुल्हन डॉक्टर मोनल पुत्री गिरिजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक वेबसाइट के जरिए इनफोसिस कम्पनी गुड़गांव में काम करने वाले धौलपुर जिले के रहने वाले इंजीनियर युवक सोनाल उर्फ़ सनी पुत्र जयप्रकाश श्रीवास्तव निवासी शास्त्रीनगर धौलपुर ने शादी के लिए अपना बायोडाटा डाला हुआ था. जहां से दोनों परिवारों ने एक दूसरे से बात कर संबंध तय कर दिया. संबंध तय होने के बाद 25 मार्च को दोनों की सगाई हो गई. जिस सगाई में दुल्हन पक्ष ने 5 लाख रुपये की नगदी के साथ 2 लाख 23 हजार रुपये के आभूषण दूल्हा पक्ष के लोगों को दे दिए थे. 20 लाख रुपये में पूरी शादी तय होने के बाद 7 मई को धौलपुर में शादी होना तय हुआ.


जिस पर शादी में दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष को लगन समारोह में एक लाख नगद के साथ 2 लाख 90 हजार रुपये का सामान दे दिया था. लगन समारोह के बाद देर रात को बरात की चढ़ाई होने के बाद जैसे ही बरात मैरिज होम के दरवाजे पर पहुंची तो दुल्हन के पिता ने दरवाजे पर दूल्हे के हाथ में एक लाख रुपये की नगदी के साथ 97 हजार 500 रुपए का सामान देते हुए 8 लाख की कीमत की बलेनो कार दे दी.

दुल्हन ने बताया कि दरवाजे पर एक लाख रुपये देने के बाद भी दूल्हे के पिता ने 5 लाख रुपये और मांगे. जिस पर दुल्हन के पिता ने शादी से पहले हुई बातचीत का हवाला देते हुए दूल्हे के पिता को मनाने की कोशिश की. इसपर दहेज़ के लिए 5 लाख रुपये मांग रहे दूल्हे के पिता ने बरात को लौटाने की बात कहते हुए दुल्हन के पिता को अपमानित कर दिया. दुल्हन ने बताया कि बरात के दरवाजे पर रुकने और दूल्हे के पिता द्वारा 5 लाख रूपये मांगने की खबर मिलने पर दुल्हन की मां ने दूल्हे की मां से बात की तो दूल्हे की मां ने 5 लाख की जगह 8 लाख रुपये की मांग कर ड़ाली.


सीढ़ियों पर खड़ी बरात का इंतज़ार कर रही दुल्हन को जब मामले का पता चला तो दुल्हन ने दूल्हे को मिलने के लिए बुलाया. जिस पर दुल्हन के भाइयों से दूल्हे ने गाली गलौच करते हुए उन्हें लौटा दिया. अपने परिवार का अपमान होते देख नाराज डॉक्टर दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. जिस पर दूल्हे की बहन और परिजनों ने मिलकर दुल्हन पक्ष के लोगों की मारपीट कर दी. मारपीट करने के बाद दूल्हा पक्ष के लोगों ने मैरिज होम में दुल्हन पक्ष के सामान रखे कमरे में ताला डालकर बरात को लौटा गए.

शादी समारोह में मौजूद समाज के लोगों एवं पंच पटेलों ने दूल्हा पक्ष के लोगों से समझाइश करने की भी कोशिश की. लेकिन दहेज लोभियों पर कोई असर नहीं हुआ. ऐसे में हताश होकर दुल्हन पक्ष के परिजनों ने दूल्हा पक्ष के लोगों के खिलाफ महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details