धौलपुर. शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है. साथ ही कोरोना की दूसरी लहर पहली से अधिक घातक है. ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी कदम उठाये गए है ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले कोविड मरीजों को तत्काल उपचार सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रोटोकॉल के अनुरूप माकूल इंतजाम सुनिश्चित किए जाए. साथ ही सीएचसी स्तर पर भी ऑक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की व्यवस्थायें की गई है ताकि गंभीर मरीजों का जीवन बचाने में आसानी हो. प्रत्येक कोविड केयर सेंटर्स पर ऑक्सीजन सिलेण्डरों सहित पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता के निर्देश दिये हैं.
जिले में फैल रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संपूर्ण क्षेत्र में घर-घर जाकर टेस्टिंग, ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से कोरोना कंट्रोल रूम गठित कर प्रभावी प्रबंधन की व्यवस्थायें की गई है. जिले में 6 ब्लॉकबार कंट्रोल टीम गठित कर अलग-अलग परिवार को 24x7 की सेवा उपलब्ध करवाए जाने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें-धौलपुर में 18 मई को तेज बारिश और अंधड़ की संभावना, जिला कलेक्टर ने लोगों से की घरों में रहने की अपील