राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में डॉक्टर और सफाई कर्मचारी संघ ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मान - कोरोना वॉरियर्स

धौलपुर में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और सफाई कर्मचारी संघ ने कोरोना की जंग में साहसिक भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया है. इस दौरान इन लोगों को माल्यार्पण और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

Dholpur news, Safai Karmachari, honored
धौलपुर में सफाई कर्मचारियों का सम्मान

By

Published : Jun 7, 2020, 1:52 PM IST

धौलपुर. जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और सफाई कर्मचारी संघ ने कोरोना की जंग में साहसिक भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों का माल्यार्पण कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. कोरोना की जंग में महिला और पुरुष सफाई कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत कर सामान्य चिकित्सालय और शहर को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका अदा की है.

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कोरोना की जंग में सफाई कर्मचारियों का सराहनीय और साहसिक कार्य रहा है. खासकर संक्रमण का खतरा जब अस्पताल में था. उस समय सफाई कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर अस्पताल को स्वच्छ रखने में बड़ी भूमिका अदा की है. कोरोना वार्ड से लेकर मोर्चरी तक की सफाई में सफाई कर्मचारी पीछे नहीं रहे.

महिला और पुरुष सफाई कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ राजकीय चिकित्सालय के अलावा शहर भर को स्वच्छ और साफ रखने में अहम भूमिका निभाई है. जिसे लेकर रविवार को राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर और सफाई कर्मचारी संघ ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया है. सफाई कर्मचारी महिला और पुरुषों को चिकित्सा विभाग की तरफ से माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

पीएमओ ने कहा कोरोना की जंग में प्रशासन से लेकर सफाई कर्मचारियों ने लगन और निष्ठा के साथ मेहनत की है, जिसका नतीजा रहा कि जिला आज कोरोना की जंग को लगभग जीत चुका है. जिला अस्पताल के बेहतरीन प्रयासों के कारण 80 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ किया जा चुका है. चिकित्सा विभाग की टीम ने लगातार कोरोना के टेस्ट कराएं हैं.

यह भी पढ़ें-अलवर: Corona केस मिलने के बाद क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव

उन्होंने कहा जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहां ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर संक्रमण को रोका गया है. चिकित्सा विभाग के साथ सफाई कर्मचारियों ने कदम से कदम मिलाकर काम किया है, जिसके कारण कोरोना संक्रमण को रोकने में चिकित्सा विभाग सफल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details