राजखेड़ा(धौलपुर). जिले में शुक्रवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने राजाखेड़ा का दौरा किया. जिसमें उन्होंने स्थानीय ब्राह्मण धर्मशाला में कोविड-19 सेंटर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और सप्लाई का निरीक्षण किया. इसके बाद जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इसमें उन्होंने ग्राम पंचायत और वार्ड वाइज प्रोग्राम तैयार कर कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता और मास्क वितरण अभियान चलाने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सतर्क रहकर ही अपना बचाव किया जा सकता है. उन्होंने राजाखेड़ा एसडीएम बृजेश कुमार मंगल को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरपालिका में वार्ड वाइज व पंचायत समिति राजाखेड़ा की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर उस पर सघन कार्यक्रम चलाया जाए. जिसमें लोगों को कोरोना के बचाव हेतु जन जागरूकता व मास्क वितरण का कार्य सतत जारी रहे.
इसके लिए विभिन्न समाजों, संस्थाओं और भामाशाहों को साथ लेकर कार्यक्रम को और अधिक क्रियाशील बनाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने राजाखेड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी राकेश सिंघल को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत समिति राजाखेड़ा की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत वाइज जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें और उसपर अमल करें. इसके लिए ग्राम पंचायत प्रभारी बनाकर इसका ब्लॉक स्तर से प्रभावी नियंत्रण और अवलोकन भी करें.