राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: क्रय-विक्रय और ग्राम सेवा सहकारी समितियों में मिली गड़बड़ी, DM ने सीज की दुकान - धौलपुर की खबर

धौलपुर में शनिवार को 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना के अंतर्गत चल रहे आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा की गई. इसी दौरान स्टॉक रजिस्टर और राशन वितरण संबंधित जांच के लिए डीएम की ओर से बाड़ी उपखंड के क्रय-विक्रय सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया गया.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dholpur news
DM ने किया सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 2, 2021, 9:26 PM IST

धौलपुर.'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना के अंतर्गत जिले के चल रहे आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा की गई. इसके साथ ही लिए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की ओर से बाड़ी उपखंड के क्रय-विक्रय सहकारी समिति और नगला बीधौरा, नगला दूल्हे खां ग्राम सेवा सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बाड़ी क्षेत्रा नगला बीधौरा ग्राम सेवा सहकारी समिति पर भारी अनियमितता देखने को मिली.

जिला कलेक्टर ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नगला बीधौरा ग्राम सेवा सहकारी समिति मौके पर जांच में पॉश मशीन में दर्शाए गए वितरण से मौजूद स्टॉक अधिक मिला. साथ ही राशन वितरण के लिए निर्धारित तारीख के बाद भी राशन वितरण होना पाया गया. इसके चलते नगला बीधौरा उचित मूल्य दुकानदार राजीव शर्मा दुकान संख्या बीआर 231 निलंबित कर उपखंड अधिकारी बाड़ी की ओर से दुकान सीज करने की कार्रवाई कराकर अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए.

साथ ही अन्य उचित मूल्य दुकान मुकुंदपुरा बीआर 232 का राशन भी रखा होना पाया गया. जिसके संबंध में नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए. वहीं, सम्बंधित की ओर से आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही बरती गई थी. उन्होनें समस्त राशन डीलर्स को आधार सीडिंग से वंचित राशन कार्ड धारियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर यूनिटों की आधार सीडिंग करवाने और नहीं करवाने की स्थिति में यूनिट विलोपन के निर्देश दिए.

पढ़ें:सड़क मरम्मत और अवैध ईंट-भट्टे हटाने की मांग को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लगाया जाम

उन्होंने जिले के सभी प्रवर्तन निरीक्षकों से अपने अपने क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण कर पॉश मशीन से मौजूद स्टॉक का मिलान करने के निर्देश दिए. साथ ही अनियमितता पाए जाने पर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा निरीक्षण के दौरान उन्होंने राशन डीलर्स से क्षेत्रावार अन सीडेड राशन युनिटो, स्टॉक रजिस्टर, एफपीएस मशीन, राशन वितरण प्रणाली की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा, सूचना जनसंम्पर्क अधिकारी राजकुमार मीणा साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details