धौलपुर. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में अनाज मंडी एवं गल्ला मंडी व्यापारियों के साथ मंगलवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक में अनाज मंडी व्यापारियों के सुझाव आमंत्रित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए.
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना का संक्रमण का तीव्र गति से फैलना चिंताजनक है. उन्होंने बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण और जिले में संक्रमित निकलने के आंकड़े में वृद्धि को लेकर चिंता जताई. जिला कलेक्टर ने कहा कि आजीविका से ज्यादा महत्वपूर्ण जान बचाना है. किसान जिन साधनों से मंडी में आ रहे हैं उनमें 4 से ज्यादा व्यक्ति पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी. मंडी तक आने वाले किसान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.