धौलपुर.कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलक्ट्रेट परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए दर्ज प्रकरणों की निष्पक्षता से जांच कर समय सीमा में निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें.
उन्होंने समिति में दर्ज प्रकरणों की सुनवाई करते हुए उनका मौके पर ही निस्ताण किया और लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए. जिला जन अभाव अभियोग और सतर्कता समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर वैक्सीनेशन में तीव्रता लाएं.
उन्होंने कोरोना संक्रमण फैलाव के चलते निगरानी दलों का गठन एवं नियन्त्रण कक्ष की स्थापना के निर्देश दिए. उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग हेतु चिकित्सा विभाग आपसी समन्वय बनाकर वैक्सीनेशन कार्य में बढ़ावा देने की कार्रवाई करें. उन्होंने वीडियो कॉनफ्रेंस में सभी जिला स्तरीय एवं उपखंड अधिकारियों से कहा कि वे आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अविलम्ब और प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें तथा उनके निस्तारण के संबंध में की गयी कार्यवाही की सूचना को शीघ्रता से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.