राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः संभागीय आयुक्त ने सरकारी संस्थाओं का किया निरीक्षण...दिए आवश्यक निर्देश - संभागीय आयुक्त का सरकारी संस्था निरीक्षण

धौलपुर जिले के दौरे पर शनिवार को संभागीय आयुक्त पीसी बेडवाल पहुंचे. जहां उन्होंने सरकारी संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने व्यवस्था सुधारने के दिशा-निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त का सरकारी संस्था निरीक्षण, Divisional Commissioner Inspection of Governmental Institutions
संभागीय आयुक्त का सरकारी संस्था निरीक्षण

By

Published : Jan 9, 2021, 7:49 PM IST

धौलपुर.संभागीय आयुक्त पीसी वेडवाल शनिवार को धौलपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक दोनारी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. जहां पर स्कूल प्रबंधन को खामियां पाए जाने पर दिशा-निर्देश दिए गए. उसके बाद संभागीय आयुक्त सैपऊ उपखंड मुख्यालय के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे.

संभागीय आयुक्त का सरकारी संस्था निरीक्षण

संभागीय आयुक्त के साथ रहे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. संभागीय आयुक्त ने प्रसूति वार्ड, जांच कक्ष, दवा वितरण केंद्र, आउटडोर, एक्सरे कक्ष, सीएचसी प्रभारी कक्ष, दवा भंडारण कक्ष के साथ चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी हासिल की. निरीक्षण के दौरान सीएससी प्रभारी को सफाई व्यवस्था सुधारने के विशेष दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा सीएससी पर महिला एवं प्रसूति चिकित्सक की सख्त जरूरत है. जिसके लिए सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा. चिकित्सा कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि डिलीवरी के दौरान प्रसूता ओं की देखभाल बेहतरीन तरीके से होनी चाहिए. डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा का के बजन की माप कर उनके हिमोग्लोबिन का परीक्षण करें. सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क जांच और दवा योजना का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए.

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने की आमजन से अपील... पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है बर्ड फ्लू, रहें सावधान!

उन्होंने कहा कि उपखंड इलाके की सीएससी से बड़ा एरिया लगा हुआ है. ऐसे में स्थानीय सीएचसी पर डिलीवरी भार अधिक रहता है. इसे लेकर महिला एवं प्रसूति चिकित्सक की व्यवस्था कराई जाएगी. निरीक्षण के दौरान सीएससी प्रभारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल समेत चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details