राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संभागीय आयुक्त ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, अस्पताल प्रबंधन को लगाई फटकार - dholpur district hospital

धौलपुर में संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया और गंदगी, बदहाल व्यवस्थाओं पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई.

अस्पताल प्रबंधन को लगाई फटकार
अस्पताल प्रबंधन को लगाई फटकार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 5:57 PM IST

संभागीय आयुक्त ने किया जिला हॉस्स्ताल का औचक निरीक्षण

धौलपुर. शुक्रवार को संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के वार्डों में गंदगी एवं बदहाल व्यवस्थाएं पाए जाने पर संभागीय आयुक्त नाराजगी जताई, साथ ही उन्होने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं.

प्रसूति वार्ड में गंदगी देख कर भड़के आयुक्त : शुक्रवार को संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा जिला अस्पताल का अचानक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए. प्रसूति वार्ड में व्याप्त गंदगी एवं टॉयलेट पर ताले लटके पाए जाने से संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा आग बबूला हो गए. प्रसूति वार्ड में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ था. टॉयलेट बंद होने पर संभागीय आयुक्त ने अस्पताल के कर्मचारियों से जन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, और कहा, जब ताले बंद हैं, तो लोग कहां जाते हैं. अस्पताल प्रशासन की चुप्पी को देख कर संभागीय आयुक्त ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

इसे भी पढ़ें-अलवर जिला कलेक्टर ने किया उप जिला अस्पताल का निरीक्षण, दिए निर्देश

चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश :इसके बाद संभागीय आयुक्त ने ओपीडी सेंटर ,कार्डियक वार्ड, शिशु केंद्र, कोरोना वार्ड, टीवी वार्ड, ट्रॉमा सेंटर एवं इमरजेंसी का भी निरीक्षण किया. संभागीय आयुक्त ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिंह सिकरवार को तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं. संभागीय आयुक्त ने अस्पताल में आए मरीजों से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित राज्य और केंद्र सरकार की प्रमुख जन कल्याणारी योजनाओं के बारे में भी फीडबैक लिया. करीब 1 घंटे तक संभागीय आयुक्त जिला अस्पताल में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details