धौलपुर. शुक्रवार को संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के वार्डों में गंदगी एवं बदहाल व्यवस्थाएं पाए जाने पर संभागीय आयुक्त नाराजगी जताई, साथ ही उन्होने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए हैं.
प्रसूति वार्ड में गंदगी देख कर भड़के आयुक्त : शुक्रवार को संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा जिला अस्पताल का अचानक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए. प्रसूति वार्ड में व्याप्त गंदगी एवं टॉयलेट पर ताले लटके पाए जाने से संभागीय आयुक्त सावरमल वर्मा आग बबूला हो गए. प्रसूति वार्ड में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ था. टॉयलेट बंद होने पर संभागीय आयुक्त ने अस्पताल के कर्मचारियों से जन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, और कहा, जब ताले बंद हैं, तो लोग कहां जाते हैं. अस्पताल प्रशासन की चुप्पी को देख कर संभागीय आयुक्त ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.