राजस्थान

rajasthan

जिला स्तरीय सतत विकास लक्ष्य समिति की बैठक, 2030 तक गरीबी समाप्त करने का लक्ष्य

By

Published : Mar 31, 2021, 9:08 PM IST

धौलपुर में जिला स्तरीय सतत विकास लक्ष्य 2030 क्रियान्वयन एवं मॉनीटिरिंग समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई. बैठक में उन्होंने कहा कि नीति आयोग एवं सांख्यिकी निदेशालय राजस्थान के दिशा निर्देशन में राज्य में सतत विकास लक्ष्य 2030 को प्राप्त करने का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है.

धौलपुर की खबर,  District Level Sustainable Development Goals Committee,  Aim to end poverty by 203
धौलपुर में जिला स्तरीय सतत विकास लक्ष्य समिति

धौलपुर. जिला स्तरीय सतत विकास लक्ष्य 2030 क्रियान्वयन एवं मॉनीटिरिंग समिति की बैठक जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई. बैठक में उन्होंने कहा कि नीति आयोग एवं सांख्यिकी निदेशालय राजस्थान के दिशा निर्देशन में राज्य में सतत विकास लक्ष्य 2030 को प्राप्त करने का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है. सतत विकास लक्ष्य का वर्ष 2030 तक गरीबी को समाप्त कर सभी नागरिकों को एक समान, सुरक्षित और उत्कृष्ट जीवन देना है.

इस सबंध में उन्होंने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को विभाग से सम्बन्धित सूचकांकों की सूचना निर्धारित प्रपत्र में डाटा यूनिट के अनुसार सूचना भिजवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्य को पूरा करने के लिए 17 लक्ष्यों की उपलब्धि को मापने के लिए 169 टार्गेट एवं 229 सूचकों का निर्धारण किया गया है. विभाग अपने से सम्बन्धित रोड मैप, विजनडॉक्यूमेन्ट्स फ्रेमवर्क इण्डिकेटर्स की सामायिक प्रगति, योजनाओं के प्रभावी नवाचार, नवीन तकनीकों के समावेश आदि के अनुसार वर्तमान स्थिति वर्ष 2019-20, 2020-23 तक और 2030 तक शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाना सुनिश्चित करें.

पढ़ें:युवाओं में उद्यमिता के प्रति सकारात्मक मानसिकता का निर्माण करें विश्वविद्यालयः राज्यपाल

सदस्य सचिव एवं सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग बाबूलाल मीणा की ओर से विभाग से प्राप्त सूचनाओं एवं विभागों से प्राप्त सूचकों की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया गया, जिससे जिला वार्षिक एसडीजी फ्रेमवर्क रिपोर्ट तैयार की जा सके. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से विभागीय सूचकों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सतत् विकास के लक्ष्य सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरण विकास से संबन्धित है. बैठक में उन्होंने समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लॉक स्तर से पंचायत समिति ग्राम पंचायतवार एसडीजी सूचकांक तैयार किया जाना सुनिश्चित करें.

बैठक के दौरान सतत विकास लक्ष्य 2030 के एजेंडा बिन्दुओं के बारे में समीक्षा करते हुए कहा कि 17 लक्ष्यों की उपलब्धि के लिए 169 टारगेट एवं 229 सूचकों का विभागवार प्राप्त सूचकों की 1 जनवरी 2016 की स्थिति और वर्तमान स्थिति के अनुसार वर्ष 2019-20 तक प्रगति की जाए. बैठक में सम्बन्धित विभागीय सदस्यों की ओर से भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details