धौलपुर. जिला स्तरीय सतत विकास लक्ष्य 2030 क्रियान्वयन एवं मॉनीटिरिंग समिति की बैठक जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई. बैठक में उन्होंने कहा कि नीति आयोग एवं सांख्यिकी निदेशालय राजस्थान के दिशा निर्देशन में राज्य में सतत विकास लक्ष्य 2030 को प्राप्त करने का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है. सतत विकास लक्ष्य का वर्ष 2030 तक गरीबी को समाप्त कर सभी नागरिकों को एक समान, सुरक्षित और उत्कृष्ट जीवन देना है.
इस सबंध में उन्होंने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को विभाग से सम्बन्धित सूचकांकों की सूचना निर्धारित प्रपत्र में डाटा यूनिट के अनुसार सूचना भिजवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्य को पूरा करने के लिए 17 लक्ष्यों की उपलब्धि को मापने के लिए 169 टार्गेट एवं 229 सूचकों का निर्धारण किया गया है. विभाग अपने से सम्बन्धित रोड मैप, विजनडॉक्यूमेन्ट्स फ्रेमवर्क इण्डिकेटर्स की सामायिक प्रगति, योजनाओं के प्रभावी नवाचार, नवीन तकनीकों के समावेश आदि के अनुसार वर्तमान स्थिति वर्ष 2019-20, 2020-23 तक और 2030 तक शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाना सुनिश्चित करें.