राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : ठोस और तरल कचरा प्रबन्धन के जिला स्तरीय कार्यक्रम की हुई शुरूआत - कचरा प्रबन्धन के कार्यक्रम की शुरूआत

धौलपुर में शुक्रवार से स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ठोस और तरल कचरा प्रबन्धन के जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत हुई. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से कचरा प्रबन्धन पर विचार रखते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कचरा संग्रहण केन्द्र की स्थापना होने से ग्रामीण कचरा प्रबन्धन की समस्या दूर हो सकेगी. कचरा संग्रहण केन्द्र पर जैविक और अजैविक दोनों को अलग-अलग किया जा सकेगा.

धौलपुर की ताजा हिंदी खबरें, District Collector Rakesh Kumar Jaiswal
ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के जिला स्तरीय कार्यक्रम की हुई शुरूआत

By

Published : Mar 26, 2021, 7:50 PM IST

धौलपुर. स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ठोस और तरल कचरा प्रबन्धन का जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत ग्राम पंचायत रजौरा खुर्द से की गई. कचरा संग्रहण केन्द्र पर एकत्रित किया जाएगा. जिससे गांव के आस-पास प्लास्टिक वेस्ट की समस्या से निजात मिलेगी. ई-रिक्शा के माध्यम से गांव-गांव से कचरे का एकत्राीकरण कर कचरा प्रबन्धन संग्रहण केन्द्र पर कचरे का उचित प्रबन्धन किया जाएगा.

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से कचरा प्रबन्धन पर विचार रखते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कचरा संग्रहण केन्द्र की स्थापना होने से ग्रामीण कचरा प्रबन्धन की समस्या दूर हो सकेगी. कचरा संग्रहण केन्द्र पर जैविक और अजैविक दोनों को अलग-अलग किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से संचालित संग्रहण केन्द्र की व्यवस्था जिले की 175 पंचायतों में लागू की गई है. 35 लाख रुपए की राशि से तैयार कचरा प्रबन्धन केन्द्रों में सोख्ता गढ्ढा से पानी के फैलाव को रोका जा सकेगा. साथ ही पर्यावरण को संतुलित करने में सफलता मिलेगी. पानी के फैलाव की समस्या को रोका जाकर ग्रामीण क्षेत्रा स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा सकेगा. उन्होंने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में जनजागरूकता और जनसहभागिता के माध्यम से जिले ने कोरोना से जंग जीती एवं जिला कोरोना फ्री घोषित किया गया.

साथ ही उन्होंने आमजन से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है. किसी भी प्रकार की अफवाह और भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने वाले लोगों से सावधान रहकर कोरोना का टीका आवश्यक रूप से लगवाए. कोरोन वैक्सीन के आने से कोरोना की काफी हद तक रोकथाम कारगर साबित होगी. उन्होंने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में भी लोगों को जानकारी दी.

बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मंलिगा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा आपके साथ है और आपके सपनों को साकार किया जाएगा. उन्होंने कचरा प्रबन्धन तकनीक के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रबन्धन तकनीक से गांव में गन्दगी की समस्या से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने आमजन की समस्याओं का समय-समय पर निराकरण करने की बात कही.

पढ़ें-फोन टैपिंग मामला : केंद्रीय मंत्री शेखावत ने की शिकायत, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी और आए दिन विभिन्न प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हैं. इसके लिए सजग होकर और जागरूक होकर ही बचाव किया जा सकता है. उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन कराने और बाईक चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग और धीमी गति से चलने का आवाहन किया. उन्होंने वसुन्धरा चौहान और कमर सिंह मीणा कांस्टेबल की बहादुरी और अदम्य साहस की सरहाना करते हुए कहा कि जो व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर पुलिस प्रशासन की मदद करता है उसका लाभ उसे आवश्यक रूप से प्राप्त होता है आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की मदद करें.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने कचरा प्रबन्धन तकनीक पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कचरा प्रबन्धन तकनीक से बेकार प्लास्टिक और अन्य वेस्टेज का प्रबन्धन किया जा सकेगा, जिससे पशु आदि को नुकसान और पर्यावरण को नुकसान की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने सभी ग्रामवासियों को अपील करते हुए कहा कि गांव के आसपास साफ-सफाई रखें और अपने घर के आस-पास की नालियों को साफ रखें, जिससे होने वाली बिमारियों से निजात मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details