धौलपुर. जिले के बाड़ी, राजाखेड़ा और धौलपुर में होने वाले निकाय चुनाव के जिला प्रभारी डॉक्टर भवी मीणा ने स्थानीय गौरव होटल में वरिष्ठकांग्रेसी नेताओं और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ चुनाव की रूपरेखा पर चर्चा की गई. निकाय चुनाव के लिए सभी वार्डों से आए हुए प्रत्याशियों से आवेदन लिए गए.
कांग्रेसियों की जिला प्रभारी ने ली बैठक टिकट के दावेदार प्रत्याशियों से मुलाकात कर डॉ. मीणा ने कहा कि मुझे सरकार ने जिस जिम्मेदारी से धौलपुर भेजा है, उस जिम्मेदारी को में पूर्ण रूप से निभाऊंगा. उन्होंने कहा कि जिले से एक परिवार का रिश्ता रहा है. मैं पहले भी कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रभारी रह चुका हूं. धौलपुर के हर व्यक्ति से मेरा जुड़ाव पहले से ही है. कांग्रेसी कार्यकर्ता किसी भी प्रकार से चिंतित ना हो मेरी पहली प्राथमिकता संगठन के कार्यकर्ता के लिए है.
पढ़ेंःपंचायती राज चुनावः राजसमंद में मतदान के लिए बूथ दल रवाना
संगठन के बिना पार्टी का कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा. संगठन के कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव के अंतर्गत प्रत्याशी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा प्रदेश और धौलपुर जिले का कार्यकर्ता एक सूत्र में बंधा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी के नेताओं की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. हाल ही में राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार को गिराने का पूरा प्रयास किया था. लेकिन राजस्थान के जननायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने भाजपा के मंसूबे धराशाई हो गए.
भाजपा पार्टी शुरू से ही धर्म मजहब और जातिवाद की राजनीति करती रही है. मौजूदा वक्त में विकास के मुद्दे गौण हो चुके हैं. सिर्फ संप्रदाय के नाम पर समाज का बंटवारा किया जा रहा है. निकाय चुनाव में जिले के तीनों वोट कांग्रेस के होंगे. टिकट वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी. पार्टी के संगठन पदाधिकारी और नेताओं के विचारों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी.