धौलपुर. जिले की चंबल नदी में जलस्तर के बढ़ जाने के कारण बाढ़ जैसे हालातों के चलते समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक और पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि, जिले में बाढ़ के दौरान बच्चों व पशुओं को विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाने के लिए चिकित्सा विभाग की तरफ से व्यापक प्रयास करने संक्रामक रोग, नियंत्राण कक्ष की स्थापना चिकित्सा विभाग की ओर से करने के निर्देश दिए गए हैं.
चिकित्सा कार्मिक रहेंगे तैनात..
चंबल नदी किनारे बसे सभी गांवों में चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों जिनमें आशा सहयोगिनी, एएनएम और स्वास्थ्य मित्रा की तैनाती के सम्बंध में निर्देश दिए गए है. उन्होनें बताया कि जिले में हाल ही में 1300 के लगभग स्वास्थ्य मित्र नियुक्त किए गए हैं. जिन्हें आवश्यक दवाईयां जिनमें ओआरएस घोल, ब्लीचिंग पाउडर, मेट्रोजिल, पैरासीटामॉल सहित अन्य दवाईयां उपलब्ध करवाई गई है. जिन्हें आशा सहयोगिनी, एएनएम व स्वास्थ्य मित्र जरुरतमंद आमजन के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी.