राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्री डीएलएड परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक, कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश - rajasthan news

धौलपुर में 31 अगस्त को प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली.

rajasthan news,  dholpur news
प्री डीएलएड परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 27, 2020, 10:19 PM IST

धौलपुर.31 अगस्त को जिले में होने वाली प्री डीएलएड परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया.

बैठक के दौरान उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी निर्देशों का पालन करते हुए कराया जाए. उन्होनें सभी उपखण्ड अधिकारियों और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक में अधिकारियों से समन्वय कर परीक्षा के सफल संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें-धौलपुर: डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से 55 साल के व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थी परीक्षा समय से एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर मास्क पहनकर उपस्थित हों, ये सुनिश्चित किया जाए. कोई भी परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं करेगा. केन्द्र पर सैनिटाइजर, हाथ धोने का साबुन, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. साथ ही कहा कि केन्द्र अधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर अतिरिक्त मास्क रखेंगे जिस परीक्षार्थी के पास मास्क नहीं होगा उसे मास्क उपलब्ण्ध कराया जाएगा. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिए ताकि परीक्षा में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग की जा सके.

साथ ही उन्होंने कहा कि परिक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश देने और कक्षों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीटिंग व्यवस्था की सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही परीक्षा से पहले सभी परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाइज करवाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने परीक्षा के दौरान आवागमन की सुगम व्यवस्था के लिए रोडवेज अधिकारियों को अधिक परीक्षार्थियों वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त बसें लगाने के निर्देश दिए.

पढ़ें-धौलपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े 4 बजरी माफिया, ट्रक और कार जब्त

उन्होंने बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के भोजन व अल्पाहार व्यवस्था के लिए जिला रसद अधिकारी के माध्यम से दुकानदारों को सूचित करने के निर्देश दिए. साथ ही इंदिरा रसोई के माध्यम से भी व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने परिक्षा केंद्रों पर निर्बाध विद्युत और जलापूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम और बस स्टैंड और मुख्य जगहों पर पूछताछ केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए. चिकित्सा विभाग को भी एम्बुलेन्स की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए.

इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश रिजवानी ने बताया कि प्री डी एल एड परीक्षा का आयोजन के लिए जिले में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमे से 67 सरकारी विद्यालयों और 43 निजी शिक्षण संस्थानों पर बनाए गए हैं. जिनमें कुल 19,815 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगें. इनमें धौलपुर में 8,610, बाड़ी में 3,915, बसेड़ी में 3,015, सैपऊ के 2,820, राजाखेड़ा में 1,455 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details