राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

40 करोड़ रुपए की लागत से 15 गांवों की बदलेगी तस्वीर और तकदीर-डीएम राकेश कुमार जायसवाल - धौलपुर जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई की

धौलपुर में शुक्रवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरमथुरा क्षेत्र की पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से जल जीवन मिशन योजना के तहत 15 गांवों की तस्वीर और तकदीर बदलेगी.

dholpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने की जनसुनवाई

By

Published : Mar 26, 2021, 8:57 PM IST

धौलपुर.जल जीवन मिशन का लक्ष्य एक सर्वव्यापी जलापूर्ति योजना के तहत घरों में नल के जरिए पीने का साफ पानी उपलब्ध कराना है. यह बात जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जनसुनवाई के दौरान कहा. साथ ही कहा कि सरमथुरा क्षेत्र की पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से जल जीवन मिशन योजना के तहत 15 गांवों की तस्वीर और तकदीर बदलेगी.

उन्होंने कहा कि गांव बरौली, जखा, गौलारी, गिरोनियां, झिरी, शंकरपुर, बड़ागांव, खुरदिया, मडासिल, कौनेसा, चंद्रावली, मदनपुर, खरौली इत्यादि गांवों में लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से आंगई बांध से पेयजल आपूर्ति के कार्य शीघ्र ही शुरू किए जाएंगे. जिससे घर-घर नलों से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. साथ ही सरमथुरा क्षेत्र के नागरिकों को पेयजल के संकट से निजात मिलेगी.

पढ़ें:धौलपुर: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर होली और शब-ए-बारात के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध, कानून का उल्लंघन करने कड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों, सबसेंटरों को नल कनेक्शनों से जोड़ा जाएगा. जिन विद्यालयों में हैण्ड पम्प है, उनमें समर्सीवल डालकर जलापूर्ति की जाएगी, जो विद्यालय हैण्डपम्प रहित हैं. उनमें हैण्डपम्प लगवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 80 विद्यालयों को पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा. साथ ही कहा कि कालीतीर परियोजना तहत 78 गांवों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी. जिससे सरमथुरा क्षेत्रा में पेयजल की समस्या के निदान के साथ-साथ सिंचाई व्यवस्था में भी सुधार होगा.

इसके अलावा पानी की आवक होने से क्षेत्र में दृष्टिगत बदलाव आएंगे. जिससे किसानों की आय बढ़ेगी और लोगों के जीवन स्तर में भी बदलाव आएगा. इस अवसर पर एसडीम मनीष कुमार जाटव, तहसीलदार अमित कुमार, विकास अधिकारी मदनलाल बैरवा, महावीर बोहरा, किशन सिंह सरपंच सहित जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details