धौलपुर. बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिले में मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसी क्रम में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने निजी चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली. बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में निजी अस्पतालों की आवश्यकतानुसार तुरंत प्रभाव से निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाएगी. ताकि निजी अस्पताल में भर्ती नॉन कोविड मरीजों को समय पर इलाज मिले. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद मदद करेगा.
साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों की समस्याओं पर विचार-विमर्श कर व्यवस्थाओं को जाना और निजी चिकित्सकों की ऑक्सीजन की डिमाण्ड को जाना. जिसके बाद आवश्यकतानुसार तुरंत प्रभाव से निजी चिकित्सालयों के ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाए जाने और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नॉन कोविड मरीजों को समय पर इलाज मिले. इसके लिए व्यवस्थाएं दुरस्त रखें. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से हर प्रकार की मदद उपलब्ध करवाई जाएगी.
पढ़ें:धौलपुर : दुकानदार की लापरवाही, 3 घंटे से दुकान में बंद थी मां बेटी, एसपी ने बचाई जान