धौलपुर.जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी रोकथाम और नियंत्राण के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के वालेंटियर्स के साथ बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की दर तीव्रता से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार बढ़ते संक्रमण से खतरा उत्पन्न होने की प्रबल संभावनाओं के चलते आमजन की भागीदारी के साथ-साथ वालेंटियर्स का योगदान महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा.
उन्होंने राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की कड़ाई से पालना के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आम लोगों की ओर से मास्क पहनने जैसे सामान्य से लेकिन जरूरी हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करना बहुत आवश्यक है. साथ ही कहा कि राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर लोगों को कोविड महामारी से बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लोगों का स्वास्थ्य अनुशासन की पालना करना बेहद जरूरी है.
पढ़ें:धौलपुर में बैंड-बाजे ,घोड़ी-बग्गी का काम करने वाले वाले कलाकारों का छलका दर्द, भुखमरी की आई नौबत
उन्होंने कहा कि बार-बार समझाइश और अपील के बावजूद यदि लोग व्यवहार में बदलाव नहीं लाएंगे तो सरकार सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस विपत्ति के काल में जिला प्रशासन का सहयोग कर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें.