धौलपुर.शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का आधार है. शिक्षा की ओर से ही समाज और देश में विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है. कोविड़-19 की महामारी के दौरान शैक्षणिक सत्रा 2020-21 में शिक्षण कार्य में नई चुनौतियों का सामना करते हुए अपने नौनिहालों के भविष्य के प्रति शिक्षा विभाग निरन्तर सक्रिय रहा है.
संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की ओर से विभिन्न विषयों की जिला स्तरीय प्रश्न बैंक का विमोचन किया गया. जिसका लाभ सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिल सकेगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से नवीन संशोधित पाठ्यक्रम जारी किया गया है जिसके अनुसार विषय विशेषज्ञों की ओर से शैक्षिक उन्नयन मिशन मेरिट प्रश्न बैंक का निर्माण किया गया है.
उन्होंने कहा कि पिछले साल बनाई गई प्रश्न बैंक भी काफी कारगर साबित हुई. इस बार प्रयास मिशन मेरिट-2021 की विभिन्न विषयों की प्रश्न बैंक का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा जिससे परीक्षा परिणाम उन्नयन में मदद मिलेगी. उन्होंने जिला स्तर पर तैयार प्रश्न बैंक की सराहना की. जिला कलेक्टर ने प्रश्न बैंक विमोचन के समय संबोधन में कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए राज्य सरकार के प्रयास-2021 के अन्तर्गत धौलपुर जिले में प्रश्न बैंक का निर्माण एक सराहनीय कदम है.