धौलपुर. जिले में सोमवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रीको इंडस्ट्री एरिया में खाद्य पदार्थों की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. प्रशासन ने डेयरी संचालक, मिष्ठान प्रतिष्ठान और पेय पदार्थों के प्रतिष्ठानों से नमूने लिए हैं. प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया. करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए जांच के लिए नमूने लिए हैं.
खाद्य पदार्थों की फैक्ट्रियों के लिए नमूने गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा शुद्ध के लिए युद्घ अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम प्रशासन को साथ लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवार को जिला प्रशासन ने खाद्य विभाग की टीम को साथ लेकर रीको इंडस्ट्री एरिया में दुग्ध डेयरी संचालक, मिष्ठान फैक्ट्रियां पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दूध, घी, क्रीम, बटर और अन्य पेय पदार्थों के नमूने दिए हैं.
नायब तहसीलदार चरण सिंह ने बताया कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जिलेभर में चलाया जा रहा है. जिले में करीब आधा दर्जन टीम अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर रही है. सोमवार देर शाम जिला मुख्यालय के रीको इंडस्ट्रीज एरिया में खाद्य पदार्थों से संबंधित फैक्ट्रियों पर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पढे़ंःगुर्जर आरक्षण आंदोलनः गुर्जर समाज के लोगों ने किया अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे जाम, प्रशासन ने की समझाइश
करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठानों से खाद्य विभाग की टीम ने नमूने लिए हैं. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. फैक्ट्रियों से लिए गए नमूनों में अगर मिलावट पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. प्रदेश सरकार के निर्देश में जिला प्रशासन दीपावली त्योहार को देखते हुए धड़ाधड़ कार्रवाई कर रहा है. त्योहार सीजन पर आमजन को खाने पीने के पदार्थ मिलावट रहित मिले, इसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया. वहीं शहर में कुछ मिष्ठान और प्रतिष्ठान संचालक दुकानों को बंद कर फरार भी हो गए.