राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरक्षण की 'आग' : धौलपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात...गुर्जर समाज के नेताओं पर विशेष नजर - gurjar Reservation Movement

धौलपुर में गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर प्रशासन और पुलिस व्यवस्था सतर्क हो गई है. गुर्जर बाहुल्य इलाकों में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले में धारा 144 भी लागू कर दी है. पुलिस और प्रशासन की ओर से गुर्जर समाज का नेतृतव करने वाले नेताओं पर विशेष नजर रखी जा रही है.

गुर्जर आरक्षण आंदोलन समाचार, Gurjar reservation movement news
गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

By

Published : Nov 1, 2020, 2:58 PM IST

धौलपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर जिले में प्रशासन और पुलिस व्यवस्था सतर्क हो गई है. रविवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, वाटर वर्क्स चौराहा के साथ गुर्जर बाहुल्य इलाकों में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की ओर से नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम के माध्यम से गुर्जर आरक्षण आंदोलन की रूपरेखा का फीडबैक लिया जा रहा है.

गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

पीलूपुरा गांव से शुरू होने वाले गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस ने गुर्जर समाज के नेताओं की शनिवार की बैठक को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने की समझाइश दी है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिले में धारा 144 भी लागू कर दी है. पुलिस और प्रशासन की ओर से गुर्जर समाज का नेतृतव करने वाले नेताओं पर विशेष नजर रखी जा रही है. गौरतलब है कि भरतपुर जिले के बयाना उपखंड इलाके के गांव पीलूपुरा से रविवार को शुरू होने वाले गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है.

पढ़ेंःLIVE Update : गुर्जर समाज के नेता का दावा, सरकार के समझौते से संतुष्ट 80 गावों के गुर्जर, आंदोलन की नहीं जरूरत

सरकारी स्थानों के साथ-साथ गुर्जर बाहुल्य इलाकों में भी भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. शहर का रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, वाटर बॉक्स चौराहा के साथ ही जिले के सभी उपखंड पर विशेष निगरानी रखने के कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं. रविवार सुबह से ही पुलिस औक आरएसी के जवान बड़े अधिकारियों के नेतृत्व में तैनात किए गए हैं. पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त लेकर गुर्जर आरक्षण आंदोलन के किसी भी हालातों से मुकाबला करने के लिए सक्रिय हो गई है.

शहर के चारों तरफ भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. उसके अलावा जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. एसडीएम, तहसीलदार, गिरदावर और संबंधित हल्का पटवारी को पैनी नजर रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

पढ़ेंः ये आंदोलन समाज की मांग है, सरकार की घोषणाओं से हम संतुष्ट नहींः विजय बैंसला

पीलूपुरा गांव से रविवार से गुर्जर आरक्षण आंदोलन की शुरुआत होने की संभावना बनी हुई है. उधर गुर्जर समाज के एक दल हिम्मत सिंह के नेतृत्व में सरकार से सकारात्मक वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला गुट आंदोलन में गति दे सकता है. जिला मजिस्ट्रेट को विशेष परिस्थिति में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के भी निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल सुबह से ही शहर में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन की नजर गुर्जर बाहुल्य इलाकों पर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details