राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस अलर्ट: गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 1 लाख 13 हजार जुर्माना वसूला - अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा

धौलपुर में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा संपूर्ण लॉकडाउन की पालना कराने के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर में बेपरवाह और लापरवाह लोगों के खिलाफ धड़ाधड़ कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. वहीं, बीते 24 घंटे के अंतर्गत जिला पुलिस ने राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने पर 452 के तहत कार्रवाई कर 1 लाख 13 हजार 2 सौ का जुर्माना वसूल कर 212 वाहनों को जब्त किया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, धौलपुर समाचार, Dholpur news
जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

By

Published : May 25, 2021, 6:33 PM IST

धौलपुर. जिला प्रशासन और पुलिस ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा संपूर्ण लॉकडाउन की पालना कराने के लिए अभियान में और तेजी लाने शुरू कर दिया है. जिसे लेकर मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वचन सिंह मीणा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ शहर में बेपरवाह और लापरवाह लोगों के खिलाफ धड़ाधड़ कार्रवाइयों को अंजाम दिया है.

इस दौरान उन्होंने बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान काट कर भारी तादाद में वाहनों को भी जब्त किया है. वहीं, बीते 24 घंटे के अंतर्गत जिला पुलिस ने राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने पर 452 के तहत कार्रवाई कर 1 लाख 13 हजार 2 सौ का जुर्माना वसूल कर 212 वाहनों को जब्त किया है.

जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया की राज्य सरकार ने आदेश जारी कर जन अलर्ट अनुशासन पखवाड़ा संपूर्ण लॉकडाउन 8 जून 2021 तक बढ़ाया दिया गया है. जिसके बाद राज्य सरकार के आदेशों की पालना में पुलिस के सहयोग से संपूर्ण जिले भर में कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को धौलपुर शहर में भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया गया.

यह भी पढ़ें:भरतपुर के इस डॉक्टर ने कोरोना के आंकड़ों को लेकर बताई ये बात तो सांसद ने घेरा राज्य सरकार को, वीडियो वायरल

इसके साथ ही उन्होंने बताया बाजार में अभी भी लोग घूमने के लिए निकल रहे हैं. वहीं, गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस के सहयोग से उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, लापरवाह और गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ राजस्थान महामारी अधिनियम एक्ट में मामले दर्ज कर जुर्माने वसूल किए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंस की पालना, मास्क का प्रयोग अनिवार्य है. गाइडलाइन के विपरीत पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने बताया कि विगत 24 घंटे के अंदर जिला पुलिस ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 452 कार्रवाइयों को अंजाम दिया है और इसमें 1 लाख 13 हजार 2 सौ का जुर्माना वसूल कर 212 वाहनों को भी जप्त किया है.

यह भी पढ़ें:SPECIAL : जयपुर के ढींढ़ा गांव में स्वास्थ्य केंद्र की इमारत नई...स्टाफ नहीं, गेट पर ताला, 20KM दूर जाकर इलाज कराते हैं ग्रामीण

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों की पालना सख्ती के साथ कराई जाएगी. धौलपुर जिले की मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा पर भी प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. कहा कि आरटी पीसीआर रिपोर्ट होने पर ही सीमा के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं, उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए घरों में बंद रहे. आमजन के सहयोग से संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details