राजस्थान

rajasthan

दिहोली पुलिस ने अवैध चंबल रेत ले जाते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को किया जब्त

By

Published : May 20, 2021, 8:25 PM IST

धौलपुर जिले की दिहोली थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध चंबल रेता माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग जगहों से अवैध चंबल रेता से भरे हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है. वहीं चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 379 और 29/ 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और 41/42 फॉरेस्ट एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर न्यूज, Wildlife Protection Act, Illegal gravel mining in Dhaulpur
धौलपुर में पुलिस ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध बजरी खनन करते हुए किया जब्त

राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले की दिहोली थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध चंबल रेता माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग जगहों से अवैध चंबल रेता से भरे हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त करने में सफलता हासिल की है. वहीं इन वाहनों के चालक मौके से भागने में सफल रहे.

दिहोली थानाधिकारी बीधाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में अवैध चम्बल रेता के उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत दिहोली थाना पुलिस ने अवैध चंबल रेता की निकासी पर प्रतिबंध लगाने के लिए तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल रेता से भरे हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है.

थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध चंबल रेता की निकासी की रोकथाम के लिए गुरुवार को उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें अवैध चम्बल रेता की निकासी करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने मय टीम के थाना क्षेत्र के बाहरी का पुरा से आगे सिद्ध बाबा के पास अवैध चंबल रेता से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया है. वहीं इसका चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 7,680 नए मामले, 127 मरीजों की मौत, 16,705 रिकवर हुए

इसी प्रकार श्यामवीर हैडकांस्टेबिल की टीम ने पुरानी रहैना वाली माता खुदेला खाल सरकारी हेड पंप के पास अवैध चंबल रेता से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस को देख ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक वाहन को छोड़ मौके से भाग गया. वहीं तीसरी टीम में हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार ने मय टीम के क्षेत्र के ढोंडे का पुरा मोड पर अवैध चंबल रेता से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाने का प्रयास किया, जिसका भी चालक पुलिस को देख वाहन को छोड़ मौके से भाग गया.

पुलिस ने अवैध चंबल रेता से भरे हुए तीनों ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर आईपीसी की धारा 379 और 29/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और 41/42 फॉरेस्ट एक्ट में मामला दर्ज करते हुए वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details