राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले की दिहोली थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध चंबल रेता माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग जगहों से अवैध चंबल रेता से भरे हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त करने में सफलता हासिल की है. वहीं इन वाहनों के चालक मौके से भागने में सफल रहे.
दिहोली थानाधिकारी बीधाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में अवैध चम्बल रेता के उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत दिहोली थाना पुलिस ने अवैध चंबल रेता की निकासी पर प्रतिबंध लगाने के लिए तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल रेता से भरे हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है.
थानाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध चंबल रेता की निकासी की रोकथाम के लिए गुरुवार को उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें अवैध चम्बल रेता की निकासी करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने मय टीम के थाना क्षेत्र के बाहरी का पुरा से आगे सिद्ध बाबा के पास अवैध चंबल रेता से भरे हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया है. वहीं इसका चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा.