राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur World Tuberculosis Day: मेडिकल छात्रों ने नाटक के मंचन से दिया बड़ा संदेश, जानलेवा नहीं है यह बीमारी - बताया जानलेवा नहीं है टीबी की बीमारी

राजस्थान के धौलपुर में विश्व क्षय दिवस पर कुछ अलग अंदाज देखने को मिला. यहां मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शहर के गुलाब बाग चौराहे पर नाटक के मंचन से टीबी रोगियों और उनके परिवारवालों को बड़ा संदेश दिया.

dholpur world tuberculosis day
मेडिकल छात्रों ने नाटक के मंचन से दिया बड़ा संदेश

By

Published : Mar 24, 2023, 5:52 PM IST

मेडिकल छात्रों ने नाटक के मंचन से दिया बड़ा संदेश

धौलपुर. शुक्रवार को विश्व क्षय दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज धौलपुर के छात्र-छात्राओं ने शहर के गुलाब बाग चौराहे पर नाटक का मंचन कर टीबी से बचाव का बड़ा संदेश दिया है. छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक के माध्यम से टीबी से बचाव की विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गईं. इस दौरान लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई. नाटक को देखने के बाद लोगों ने जमकर सराहना भी की है.

जानलेवा बीमारी नहीं है टीबीः शुक्रवार को विश्व क्षय दिवस है. विश्व क्षय दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने गुलाब बाग चौराहे पर टीबी रोग से संबंधित नाटक मंचन कर जोरदार अभिनय किया. शहर में गुलाब बाग चौराहे पर हुए कार्यक्रम के दौरान लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी. मेडिकल के विद्यार्थियों ने टीबी रोग से बचाव के लिए नाना प्रकार के अभिनय किए. उन्होंने नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि टीबी एक जानलेवा बीमारी नहीं है. सरकार द्वारा इस रोग का निशुल्क उपचार किया जाता है. टीबी के मरीज से घृणा एवं उपेक्षित भाव नहीं रखना चाहिए. टीबी के मरीज को समाज में अन्य लोगों की तरह से प्यार और स्नेह देना चाहिए. जिस घर में कोई टीबी का रोगी होता है तो उसके लिए बचाव और सावधानी विशेष जरूरी है.

ये भी पढ़ेंःविश्व टीबी रोग दिवस पर चिकित्सा मंत्री ने कहा- TB हारेगा और राजस्थान जीतेगा

टीबी मरीजों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिएः टीबी के पेशेंट के बर्तन कपड़े एवं खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. समाज द्वारा मरीजों से किसी भी प्रकार की द्वेष भावना और उपेक्षा नहीं करनी चाहिए. मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नाटक के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिकरवार ने बताया मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने गुलाब बाग चौराहे पर विश्व क्षय दिवस के अवसर पर नाटक का मंचन कर बेहतर अभिनय किया है. विद्यार्थियों ने समाज के लोगों को नाटक और अभिनय के माध्यम से टीबी के बचाव, सावधान और सजग रहने के लिए संदेश दिया है. बचाव और सावधानी से इस रोग का उपचार संभव है. राज्य सरकार ने टीबी मरीजों के लिए निशुल्क मेडिसिन की व्यवस्था की है. जिला अस्पताल समेत सीएचसी और पीएचसी पर भी दवाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा मेडिकल विभाग घर-घर जाकर दवाएं उपलब्ध करा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details