राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dowry Death In Dholpur: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप...दोनों पक्षों में हुई जमकर मारपीट - Father mention Foul play in FIR

धौलपुर के सजर थाना क्षेत्र के गांव सरेखी का पुरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की भनक लगते ही मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंच गए. अंतिम संस्कार को रुकवा कर मामले से पुलिस को अवगत कराया.

Dowry Death In Dholpur
Dowry Death In Dholpur

By

Published : Feb 20, 2023, 1:01 PM IST

पुलिस बोली मामला दर्ज कर रहे जांच

धौलपुर. रविवार देर शाम 26 साल की विवाहिता का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. तभी मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया. विवाहिता की लाश को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम करेगा. प्रकरण में मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. इस बीच अस्पताल पहुंचे दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए.

थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया मामला दहेज एक्ट एवं 304बी में दर्ज किया है. प्रकरण की जांच सीओ सिटी सुरेश सांखला कर रही हैं. महिला पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में पिता वासुदेव (निवासी धर्मपुरा) ने बताया जून 2021 को उसने बेटी शशि (26 वर्षीय ) की शादी सदर थाना क्षेत्र के गांव सरीखी का पुरा निवासी विष्णु (पुत्र नारायण सिंह जाटव) के साथ हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर संपन्न की थी. रिपोर्ट में बताया गया कि ससुराली जनों की डिमांड के अनुसार 51 हजार की नगदी के साथ बाइक, आभूषण फर्नीचर एवं बर्तन दहेज के रूप में दिया था.

पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष एक लाख की नगदी और सोने की जंजीर समेत अन्य अतिरिक्त दहेज की डिमांड करने लगा. दहेज नहीं देने पर बेटी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. बेटी ने पिता और अन्य परिजनों को आपबीती सुनाई. पिता ने बताया मामले को शांत कराने के लिए समाज के पंच पटेलों को एक जाजम पर बिठाकर पंचायत का भी आयोजन हुआ था लेकिन ससुराली जन हरकतों से बाज नहीं आए और अतिरिक्त दहेज की डिमांड कर बेटी के साथ मारपीट करते रहे.

पढ़ें-प्रेमी ने वीडियो कॉल पर प्रेमिका को सुसाइड के लिए उकसाया, की घटना की लाइव रिकॉर्डिंग

रिपोर्ट में बताया गया है कि रविवार शाम को शशि को ससुराल वालों ने मौत के घाट उतार दिया. वो गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे लेकिन मृतका के पीहर पक्ष को मामले की भनक लग गई. जिसके बाद मृतका के पिता ने घटना से पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए. महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पिता की रिपोर्ट पर ससुर और पति समेत कुल आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

हुई मारपीट, पहुंची पुलिस-सोमवार सुबह मृतका के परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पर कानूनी कार्रवाई कराने पहुंचे थे. इसी दौरान ससुराल पक्ष का एक युवक जिला अस्पताल की मोर्चरी पर खड़ा हुआ था. दोनों तरफ से नोकझोंक होने के बाद मारपीट शुरू हो गई. मृतका शशि के परिजनों ने ससुराल पक्ष के युवकों पर घूंसे और थप्पड़ बरसाए. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. घटना की सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों से समझा इस कर मामले को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details