धौलपुर. रविवार देर शाम 26 साल की विवाहिता का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. तभी मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया. विवाहिता की लाश को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम करेगा. प्रकरण में मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. इस बीच अस्पताल पहुंचे दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए.
थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया मामला दहेज एक्ट एवं 304बी में दर्ज किया है. प्रकरण की जांच सीओ सिटी सुरेश सांखला कर रही हैं. महिला पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में पिता वासुदेव (निवासी धर्मपुरा) ने बताया जून 2021 को उसने बेटी शशि (26 वर्षीय ) की शादी सदर थाना क्षेत्र के गांव सरीखी का पुरा निवासी विष्णु (पुत्र नारायण सिंह जाटव) के साथ हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर संपन्न की थी. रिपोर्ट में बताया गया कि ससुराली जनों की डिमांड के अनुसार 51 हजार की नगदी के साथ बाइक, आभूषण फर्नीचर एवं बर्तन दहेज के रूप में दिया था.
पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष एक लाख की नगदी और सोने की जंजीर समेत अन्य अतिरिक्त दहेज की डिमांड करने लगा. दहेज नहीं देने पर बेटी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. बेटी ने पिता और अन्य परिजनों को आपबीती सुनाई. पिता ने बताया मामले को शांत कराने के लिए समाज के पंच पटेलों को एक जाजम पर बिठाकर पंचायत का भी आयोजन हुआ था लेकिन ससुराली जन हरकतों से बाज नहीं आए और अतिरिक्त दहेज की डिमांड कर बेटी के साथ मारपीट करते रहे.