धौलपुर. जिला मुख्यालय के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय डॉक्टर मंगल सिंह चिकित्सालय में गुरुवार को करवाचौथ के पर्व पर अस्पताल प्रबंधन ने अनूठी पहल की शुरुआत की है. शुरुआत की गई नई पहल के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती महिलाओं को रक्त की आवश्यकता होने पर उन्हें अस्पताल प्रशासन ब्लड बैंक से विदाउट रिप्लेसमेंट से रक्त उपलब्ध कराएगा.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह ने बताया कि करवाचौथ का त्योहार भारतीय संस्कृति में महिलाओं के लिए विशेष स्थान रखता है. वर्ष में एक बार आने वाले इस त्योहार को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह रहता है. करवाचौथ के त्योहार पर महिलाएं बिना कुछ खाए-पिए देर रात तक उपवास रखती हैं. व्रत करनेवाली महिलाएं चांद निकलने पर ही अन्न-जल ग्रहण करती हैं. महिलाएं यह सब अपने पति की दीर्घायु के लिए करती हैं.
यह भी पढे़ं. स्पेशल करवा चौथ : सादुलपुर में पत्नी ने पति को दिया किडनी का 'गिफ्ट' और बचा ली जिंदगी
वहीं महिलाओं की वेदना और पीड़ा को समझते हुए धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती मरीज महिलाओं के लिए विदाउट रिप्लेसमेंट ब्लड की व्यवस्था की गई है. जिन महिलाओं को ब्लड की आवश्यकता होगी, उन्हें अस्पताल प्रशासन निशुल्क में रक्त देगा. करवाचौथ के त्योहार पर महिला मरीजों के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की गई है. साथ ही अस्पताल के फीमेल स्टाफ को महिला मरीजों की देखरेख के लिए तैनात किया गया है. जिन मरीज महिलाओं ने व्रत रखे हैं, उनके लिए अस्पताल प्रशासन मेडिसन के माध्यम से विशेष व्यवस्थाएं कर रहा है.
करवा चौथ पर बाड़मेर के बाजारों में दिखी रौनक
बाड़मेर में भी करवा चौथ की खरीदारी को लेकर बाजारों में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. वहीं आज रात को चांद के दर्शन के बाद ही महिलाएं व्रत खोलेंगी. इस बार करवा चौथ पर रोहिणी नक्षत्र और मंगल का विशेष योग बन रहा है. यह संयोग करवा चौथ के पूजन को अधिक मंगलकारी बना रहा है. इसमें पूजन का फल हजारों गुना अधिक रहेगा.