धौलपुर.भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया जाएगा. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से एनआईसी सभागार में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जल्द ही ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा का शुभारम्भ किया जाएगा. यह अनूठी पहल है जिससे मतदाता अब आसानी से अपना ई-एपिक बनवा सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे.
संवाद कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों एवं ई-एपिक डाउनलोड करने के बारे में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला, विधानसभा, तहसील एवं बूथ स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारी शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें.
पढ़ें:राजपत्रित अधिकारियों के प्रशिक्षण में राजस्थान पुलिस अकादमी सर्वश्रेष्ठ घोषित
मतदाता दिवस को लेकर भी की जाने वाली तैयारियों एवं ई-एपिक डाउनलोड करने की सूचना सहायकों की टीम बनाकर नए वोटर्स को ई-एपिक डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए. साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ई-एपिक सुविधा का आमजन को लाभ मिले, इसके लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया जाए एवं पोस्टर और पैम्फ्लेट्स के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए.